newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hair Mask: मानसून के आते ही आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो इस हेयर मास्क को घर पर लगाएं, कुछ दिनों में मिलेगा अच्छा रिजल्ट

Hair Mask: आपके घर में दही तो आपको आराम से मिल जाएगा। दही एक ऐसा प्रोडक्ट हैं जिसे खाने से भी काफी फायदे होते हैं साथ ही लगाने से भी काफी अच्छा परिणाम मिलता है। दही चेहरे के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है और इसका काफी लोग इस्तेमाल करते है। अब आप भी बालों की झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो आप दही और केले का पैक बना सकते हैं।

नई दिल्ली। मानसून आते ही भले लोगों को गर्मी से राहत मिल जाएं लेकिन बालों से राहत नहीं मिलती है। मानसून आते ही बाल झड़ने की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है जिसके बाद लोग काफी परेशान होते है और महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते रहते है। इन प्रोडक्ट्स में कैमिकल मिले होते हैं जो हमारे बालों को और नुकसान देते हैं। अब ऐसे में अगर आप भी इन समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिसके बाद आपको महंगे प्रोडक्ट्स के पीछे भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

dahi

दही और केले का पैक

आपके घर में दही तो आपको आराम से मिल जाएगा। दही एक ऐसा प्रोडक्ट हैं जिसे खाने से भी काफी फायदे होते हैं साथ ही लगाने से भी काफी अच्छा परिणाम मिलता है। दही चेहरे के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है और इसका काफी लोग इस्तेमाल करते है। अब आप भी बालों की झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो आप दही और केले का पैक बना सकते हैं। इससे आपके बाल मुलायम, चमकदार और घने भी होंगे साथ ही आपके झड़ने की समस्या को भी दूर करेगा। तो चलिए जान लिजिए कि आप कैसे पैक बनाएं।

कैसे बनाएं

  • सबसे पहले एक बाउल में दही लें लें जिसे अच्छी तरह से फेट लें।
  • इसके बाद इसमें एक केला मैश करके इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • इसमें आप शहद को भी मिला लें।
  • शहद के साथ-साथ आप इसमें विटामिन- ई की कैप्शूल फोड़ कर डाल लें।
  • अगर आपको डैंड्रफ की समस्या हैं तो आप उसमें नींबू भी मिला सकते हैं लेकिन अगर ये पैक लगाने के बाद आपको खुजली हो तो आप इसको धूल लें क्योंकि नींबू हर किसी को सूट नहीं करा है और किसी को कुछ दिक्कतें भी होने लगती है। इन सब को अच्छी तरह से मिला लें फिर इसे अपने बालों में लगा लें और 30 मिनट बाद बालों को धूल लें।