newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cleaning Tips: घर में लगे मकड़ी के जालों से हैं परेशान तो आपकी ही किचन में मिलेगा इसका पक्का समाधान, यहां जानें देसी Tricks

Cleaning Tips: मकड़ी को भगाने के लिए आप सेडार के पौधे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पौधे की गंध काफी तेज होती है। जिसकी वजह से मकड़ियां दूर भागती हैं।

नई दिल्ली। वैदिक पुराणों से लेकर हमारे बड़े-बुजुर्ग भी हमेशा कहते हैं कि घर में साफ-सफाई का होना बहुत जरूरी है। माना जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई होती है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। जबकि जहां साफ-सफाई नहीं होती..वहां से मां लक्ष्मी और देवी-देवता रुष्ट होकर चले जाते हैं। इसलिए साफ-सफाई समय-समय पर करते रहना चाहिए। हालांकि वर्किंग वूमन्स को इस समस्या से गुजरा पड़ता है क्योंकि रोजाना सिर्फ बेसिक सफाई ही हो पाती है। ऐसा होने पर घर में मकड़ी भी अपना घर बना लेती है। कभी पर्दे के ऊपर, या बालकनी पर या फर्नीचर के पीछे। इन सभी दिग्गजों से छुटकारा दिलाने के लिए हम आपके लिए कुछ ट्रिक्स एंड टिप्स लेकर आए है जो आपके लिए काफी यूजफुल साबित होंगे।

कैसें पाए मकड़ियों के जालों से छुटकारा

ब्लीच– ब्लीच की मदद से घर की जहरीली मकड़ियों से हटाया जा सकता है और उनके जालों को भी कम किया जा सकता है। आपको एक बोतल में एक कप पानी और 1 कप ब्लीच को मिला देना है और स्प्रे बोतल की सहायता से वहां छिड़कना है जहां मकड़ी का जाल लगा है। ऐसे करने से मकड़ी मर जाएगी और आपको जाल हटाने में मदद मिलेगी।

नींबू– आप नींबू की खूशबू वाले क्लीनर का भी यूज कर सकते हैं। ये आपको घर को चमक और खूशबू दोनों देगा। इसके अलावा मकड़ियों को भगाने में भी मदद करेगा

लहसून– लहसून भी इस समस्या का पक्का समाधान है। इसके लिए आपको लहसुन को छिलकर वहां रख देना है जहां मकड़ी के जाल हैं या फिर आप गार्लिक पेस्ट बनाकर और पानी मिलाकर भी स्प्रे कर सकती हैं। इसे मकड़ी के साथ-साथ बाकी कीडे़ भी कोने से दूर रहेंगे।

सेडार प्लांट्स– मकड़ी को भगाने के लिए आप सेडार के पौधे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पौधे की गंध काफी तेज होती है। जिसकी वजह से मकड़ियां दूर भागती हैं। इस पौधे को आप घर मेम नहीं लगा सकती हैं क्योंकि इसकी स्मैल काफी तेज होती है। आप इससे बनी बीचों का यूज कर सकते है। जैसे इसके स्प्रे और क्लीनर बाजार में उपलब्ध हैं।