newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Omicron Variant: दुनिया भर में फैल रहा ओमिक्रॉन, इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज

Omicron Variant: दुनिया अभी कोरोना वायरस के कहर से उबर ही रही थी कि अब इसके नए वैरिएंट ने तहलका मचा दिया है। जी हां, ये नया वैरिएंट B.1.1.529 (ओमिक्रॉन) है। जिसे डेल्टा वैरिएंट से 6 गुना ताकतवर बताया जा रहा है।

नई दिल्ली। दुनिया अभी कोरोना वायरस के कहर से उबर ही रही थी कि अब इसके नए वैरिएंट ने तहलका मचा दिया है। जी हां, ये नया वैरिएंट B.1.1.529 (ओमिक्रॉन) है। जिसे डेल्टा वैरिएंट से 6 गुना ताकतवर बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, WHO ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की है। WHO ने इसे ”वैरिएंट ऑफ कन्सर्न’ के रूप में बताया है। बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन जैसे खतरनाक वैरिएंट पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज थैरेपी का कोई असर नहीं होता है।

corona virus

फिलहाल ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कई तरह की बाते सामने आ रही हैं। इस पर रिसर्च अभी चल रही है। इसके काफी खतरनाक और ताकतवर बताया जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप इसके लक्षणों को पहचानें और इसे नजरअंदाज ना करें।

ये हैं ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण

ओमिक्रॉन वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। इसकी पहचान करने वाले डॉक्टर एंजेलीके कोएट्जी ने बीबीसी के हवाले से कहा- मैंने इसके लक्षण सबसे पहले कम उम्र के एक व्यक्ति में देखे थे, जो लगभग 30 साल का था। मरीज को ज्यादा थकावट रहती थी। उसे हल्के सिर दर्द की भी शिकायत थी। साथ ही पूरे शरीर में दर्द भी रहता था। इसके साथ ही गले छिलने जैसी दिक्कत का भी उसे सामना करना पड़ रहा था।

Headache

डॉक्टर एंजेलीके कोएट्जी ने बताया कि उस मरीज को ना तो खांसी थी और ना ही उसकी स्वाद और गंध की क्षमता खत्म हुई थी। हालांकि ये प्रतिक्रिया डॉक्टर ने मरीजों के एक छोटे से समूह को देखकर दी थी। ज्यादातर लोगों में इसके लक्षण कैसे होंगे, इसे लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट दावा नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में ही 24 नवंबर को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता चला था। तबसे लेकर अब तक 9 देशों में इसके मरीज मिल चुके हैं। वैरिएंट का इतना खौफ फैला है कि तमाम देशों ने दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों से फ्लाइट्स तक पर बैन लगा दिया है।