newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tanning Remover Tips: टैनिंग हटाने के लिए इस तरह से करें कच्चे दूध का इस्तेमाल, जानें स्टेप्स

Tanning Remover Tips: कच्चे दूध से क्लीजिंग करने के लिए आपको कच्चे दूध में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाना है। इसके बाद 2-3 मिनट्स की मसाज के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

नई दिल्ली। बेदाग चेहरा पाना हर किसी की चाहत होती है, लेकिन कई बार गंदगी, पॉल्यूशन और पानी में बदलाव के कारण हमारी स्किन में कई तरह की परेशानी होने लगती हैं। इन्हीं में से एक परेशानी है टेनिंग जो कि धूप में ज्यादा रहने के कारण हो जाती है। बात इससे पीछा छुड़ाने की आए तो ये काफी मुश्किल भरा होता है। कई बार महिलाएं इससे पीछा छुड़ाने के लिए मेहंगे-मेहंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। जिससे उन्हें फायदा भले ही ना हो, लेकिन स्कीन में परेशानियां और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी टेनिंग से परेशान हैं और इससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जिसके लिए ना तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी और ना ही कहीं जाने की। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है ये नुस्खा। कच्चा दूध आसानी से हमारे घरों के आस-पास मिल जाता है। ये सेहत के लिए तो अच्छा होता ही है साथ ही हमारी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। बात टैनिंग की हो तो टैनिंग दूर करने के लिए कच्चा दूध राम-बाण उपाय है।

कच्चे दूध से करें फेशियल । Raw Milk Facial For Skin Whitening At Home । Glowing Skin Fast - YouTube

क्लीजिंग

कच्चे दूध से क्लीजिंग करने के लिए आपको कच्चे दूध में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाना है। इसके बाद 2-3 मिनट की मसाज के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

स्क्रबिंग

कच्चे दूध से चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाकर चेहरे को साफ किया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच चीनी और 3 चम्मच कच्चा दूध मिला लें। अब इनके साथ 1 चम्मच बेसन मिलाएं। तीनों चीजों से तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से रब करें। 3 मिनट मसाज करने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।

Guide On DIY Face Scrub: Best Homemade Face Scrubs | Nykaa's Beauty Book

स्टीमिंग

इसके लिए पानी में आधा कप दूध और गुलाब जल मिला लें। इस पानी को उबालकर चेहरे पर 1-2 मिनट तक स्टीम लें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा।

स्टीमिंग है स्किन के लिए बहुत ही जरूरी , जानिए क्या है इसके फायदे ?

फेस मास्क

चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए कच्चे दूध का फेस मास्क इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक चुटकी मुल्तानी मिट्टी में 3 चम्मच कच्चा दूध मिला दें। अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और करीब 20 मिनट तक सूखने दें। फेस मास्क सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।