newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hair Care Tips: रसोई में पड़ा ये सामान दिलाएगा गर्मी में चिपचिपे बालों से छुटकारा, आज से ही करें ये उपाय

Hair Care Tips: गर्मी के दिनों में धूप इतनी तेज होती है कि लोग अपने घरों से निकलने में भी बचते हैं। क्योंकि तेज धूप स्किन को काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकता है। तेज धूप की वजह से स्किन पर सनबर्न और टैनिंग जैसी प्रॉब्लम्स भी होने लगती है। इन्हीं सब कारणों की वजह से लोग गर्मी के दिनों में अपनी स्किन और बालों का खास ख्याल रखते हैं।

नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम अकेले नहीं आता बल्कि अपने साथ और भी कई तरह की प्रॉब्लम्स लेकर आता है। इस मौसम में हर कोई तेज धूप और धूल भरी आंधियों से परेशान रहता है। गर्मी के दिनों में धूप इतनी तेज होती है कि लोग अपने घरों से निकलने में भी बचते हैं। क्योंकि तेज धूप स्किन को काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकता है। तेज धूप की वजह से स्किन पर सनबर्न और टैनिंग जैसी प्रॉब्लम्स भी होने लगती है। इन्हीं सब कारणों की वजह से लोग गर्मी के दिनों में अपनी स्किन और बालों का खास ख्याल रखते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि गर्मी के मौसम में बाल बेहद चिपचिपे हो जाते हैं और ऑयली दिखने लगते हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। स्पेशली लड़कियां, क्योंकि उनके बाल लंबे होते हैं। अब हर दिन ऐसे में बाल धो भी नहीं सकते और चिपचिपे बाल आपके लुक को पूरी तरह डैमेज कर देते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गर्मियों के मौसम में चिपचिपे ऑयली बालों से छुटकारा पाने के उपाय।

तीन बार हफ्ते में धोएं बाल

अगर आपके बाल भी गर्मियों के मौसम में चिपचिपे हो जाते हैं और आप इनसे छुटकारा पाना चाहती हैं तो हफ्ते में कम से कम आप तीन बार अपने बालों को वॉश कीजिए। इसके लिए आप ड्राई शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपको ऑयली बालों से राहत दिलाएगा।

सिलिकॉन बेस्ड प्रोडक्ट्स से रहें दूर

जितना हो सके उतना गर्मियों के मौसम में आपको सिलिकॉन बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स से दूर ही रहना चाहिए। सिलिकॉन प्रोडक्ट्स से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है और साथ ही ये बालों को ऑयली भी बना देता है।

 

डस्टिंग पाउडर है हेल्पफुल

डस्टिंग पाउडर के यूज़ से भी आप चिपचिपे बालों से छुटकरा पा सकती हैं। इसके लिए आपको बस अपने बालों के स्कैल्प में डस्टिंग पाउडर लगाना है।

नींबू का रस

नींबू का रस आपको आपके ऑयली बालों से राहत दिला सकता है। बस इसका इस्तेमाल करते वक्त पैच टेस्ट जरूर करें। पहले एक साइड लगाकर देखें कि ये आपको सूट करता है या नहीं। अगर नींबू का रस लगाने पर आपको खुजली होने लगे तो इसका इस्तेमाल ना करें और तुरंत बाल धो लें।