newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: माता-पिता के सामने गंदी-गंदी गालियां देती है पत्नी, थक गया हूं समझा-समझा कर, क्या करूं

अनसुनी कहानियां: पाठक का नाम सुबोध(बदला हुआ नाम) है। सुबोध ने जब पहली बार अपनी पत्नी को देखा था तो वो उन्हें बहुत सुंदर और प्रतिभाशाली लगी थी। पहली नजर में ही सुबोध को लड़की भा गई

नई दिल्ली। आत्मविश्वास से भरी महिला किसको नहीं पसंद आती है। जो अपने पैरों पर खड़ी हो, आत्मनिर्भर हो और हर परिस्थिति से लड़ने की हिम्मत रखती हो। ऐसी किसी भी महिला की तरफ आकर्षण होना आम है लेकिन क्या बाहर से इतनी बहादुर दिखने वाली महिला असल में भी उतनी ही सभ्य होती हैं। हमारे पाठक ने महिला का आकर्षण देख कर ही शादी की थी लेकिन अब वो उसे अपनी जिंदगी का सबसे गलत फैसला बता रहे हैं। तो चलिए पहले पाठक की कहानी जानते हैं।

relationship

बोल्ड और बदतमीज है मेरी बीवी

पाठक का नाम सुबोध (बदला हुआ नाम) है। सुबोध ने जब पहली बार अपनी पत्नी को देखा था तो वो उन्हें बहुत सुंदर और प्रतिभाशाली लगी थी। पहली नजर में ही सुबोध को लड़की भा गई लेकिन शादी के बाद उन्हें अपनी पत्नी का अलग ही रूप देखने को मिला, जो अब उनके लिए तकलीफदेह बनता जा रहा है। सुबोध का कहना है कि शादी के कुछ महीने बाद ही पत्नी का व्यवहार बिल्कुल बदल गया। वो जितनी आत्मनिर्भर है, उससे ज्यादा बोल्ड और बदतमीज है। मुझे पता चला कि वो मेरे माता-पिता को गालियां देती है, जब मैंने उससे इस मामले में बात करने की कोशिश की तो उसने मेरे साथ भी बदतमीजी शुरू कर दी। सबके सामने मुझे गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। माता-पिता के सामने पत्नी से गालियां सुनना शर्मसार करने जैसा था। मुझे फिलहाल तलाक के सिवा कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।

तलाक नहीं है आखिरी ऑप्शन

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि गालियां देना किसी भी रिश्ते के लिए खतरनाक है। अगर आप तलाक लेने का विचार कर रहे हैं तो काफी हद तक आपका फैसला सही है क्योंकि आदतें इतनी जल्दी जाती नहीं है, इसमें काफी समय लगता है। हालांकि एक बार आप अपनी पत्नी को समझा कर देख सकते हैं कि उनके लिए गालियां सुनना कितना शर्मसार करने वाला है। पत्नी से पूछे कि वो ऐसा क्यों करती है और क्या वो अपनी ही आदत को बदल नहीं सकती। पत्नी को समझाएं कि कैसे ये आदतें रिश्ते को तोड़ने का काम कर रही हैं। अगर आपको लगता है कि समझाने के बाद भी पत्नी के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है तो तलाक का फैसला सही हैं।