newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Valentine’s Day 2020: सिर्फ लाल नहीं इन अलग-अलग रंगों के गुलाब के साथ कहें Happy Rose Day

फरवरी यानि की प्यार का महीना जिसे प्यार करने वाले लोग बड़े ही प्यार से मनाते हैं। जिसकी शुरुआत कल से होने जा रही है। जी हां, वैलेंटाइन डे से पहले प्यार का हिजहार करने के दिन शुरु हो जाते हैं। जिसमें से पहला है रोज़ डे।

फरवरी यानि की प्यार का महीना जिसे प्यार करने वाले लोग बड़े ही प्यार से मनाते हैं। जिसकी शुरुआत कल से होने जा रही है। जी हां, वैलेंटाइन डे से पहले प्यार का हिजहार करने के दिन शुरु हो जाते हैं। जिसमें से पहला है रोज़ डे।

वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज़ डे के नाम से मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर, 14 फरवरी वैलेंटाइन डे तक चलता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देकर वैलेंटाइन्स डे की मुबारकबाद देते हैं और अपने प्यार का इज़हार करते हैं। इसके साथ एक-दूसरे के साथ खास डेट प्लैन भी करते हैं। अपने करीबी को खूब सारे गुलाब देते उन्हे बताते कि वह आपके लिए कितने स्पेशल हैं।

लाल रंग का गुलाब रोमांस का प्रतीक है, तो पीले गुलाब करीबी दोस्तों को दिए जाते हैं। अगर आप सिर्फ दोस्त से कहीं बढ़कर हैं लेकिन प्रेमी से कम हैं, तो आप अपने खास दोस्त को गुलाबी गुलाब भेंट कर सकते हैं। अगर आप किसी से ख़फा हैं तो ये दिन पुरानी बातों को भुलाकर दोबारा दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए भी अच्छा है। इसके लिए आप उस शख़्स को सफेद गुलाबों का एक गुलदस्ता दे सकते हैं।

सिर्फ लाल गुलाब ही नहीं इन रंगों के गुलाब भी दे सकते हैं पार्टनर को

लाल गुलाब – प्यार के लिए

पीला गुलाब – दोस्ती की नई शुरुआत के लिए

सफेद गुलाब – सॉरी के लिए

पिंक गुलाब – थैंक्यू के लिए

संतरी गुलाब – किसी ऐसे शख्स के लिए जो दोस्त से बढ़कर हो

लैवेंडर गुलाब – पहली नज़र के प्यार के लिए