newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parenting: 20 की उम्र में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बर्बाद हो जाएगा भविष्य

Parenting: नादान उम्र में लिए गए फैसले बच्चों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं। तो अगर आप 20 की उम्र के दौर से गुजर रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस उम्र के बच्चों को ये गलतियां करने से बचना चाहिए वरना जिंदगी भर पछताना पड़ सकता है।

नई दिल्ली। टीन एज से बच्चे जब 20 की उम्र में पहुंचते हैं तो खुद को इतना समझदार समझने लगते हैं, कि लगता है वो पूरी दुनिया जीत लेंगे। लेकिन अपने इसी ओवर कॉन्फिडेंस के चलते कई बार ऐसी गलतियां कर जाते हैं कि जो आगे चलकर उनके लिए बहुत नुकसानदायक साबित होती हैं। मौज-मस्ती वाली इस उम्र को जीवन का सबसे अच्छा फेज माना जाता है। यही वो उम्र होती है जब बच्चों की संगति का उनकी जिंदगी पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। इस नादान उम्र में लिए गए फैसले बच्चों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं। तो अगर आप 20 की उम्र के दौर से गुजर रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस उम्र के बच्चों को ये गलतियां करने से बचना चाहिए वरना जिंदगी भर पछताना पड़ सकता है। तो आइए इस उम्र के बच्चों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

बचत ना करना- बचत न करने की आदत आपके भविष्य में संकट की स्थिति पैदा कर सकती है।

फिजूल खर्ची करना- ज्यादातर 20 की उम्र में पनपने वाली ये आदत भविष्य में आर्थिक संकट पैदा कर सकती है।

सोशल मीडिया पर सब कुछ शेयर करना- किसी अच्छी जगह पार्टी या घूमने फिरने और अपनी लाइफ से जुड़ी सारी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करने से आप कुछ लोगों के तो हीरो बन सकते हैं लेकिन आगे चलकर ये आदत आपकी मानसिक और भावनात्‍मक स्थिति को भी प्रभावित कर सकती है।

एक्‍सरसाइज न करना- 20 की उम्र में व्यायाम न करने की आदत उम्र बढ़ने के साथ स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं को लेकर आती है।

कंफर्ट जोन से बाहर न निकलना- इस उम्र के बच्चों को अपना कंफर्ट जोन तोड़ने के निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। हालांकि, किसी भी नए कार्य को लेकर थोड़ा सा डर होना स्वाभाविक है, लेकिन कंफर्ट जोन में रहने का अर्थ है मौके मिलने से खुद को रोकना।

घूमने न जाना- साल में एक दो बार थोड़ी सी फुर्सत निकाल कर अपनी मानसिक-शारीरिक और भावनात्‍मक स्थिरता के लिए कहीं घूमने अवश्य जाएं।

गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की जरूरत- अगर आप किसी रिलेशनशिप में आ गए हैं और वो हेल्दी है आपके करियर में बाधा नहीं डालता तो ठीक है। लेकिन रिलेशनशिप की वजह से आप अपने करियर पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं, तो इसे खत्म कर देने में ही समझदारी होगी। ऐसा बिल्कुल भी न सोचें कि आप उनके बिना नहीं रह सकते।