newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chocolate Day 2022: चॉकलेट डे को बनाना चाहते हैं खास, सूझ नहीं रहा तरीका तो यहां देखें कुछ काम के टिप्स

Chocolate Day 2022: वैसे भी अगर आपको कोई चॉकलेट गिफ्ट न भी करे तो चॉकलेट डे के बहाने खुद भी खरीद कर खा सकते हैं। तो मार्केट में चॉकलेट देखकर मन मारकर न रहें अपनी अच्छी सेहत के लिए खरीद कर खा लें।

नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे। चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है, जिसमें अपने प्यार के इजहार के लिए चॉकलेट का सहारा लिया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट के रूप में देते हैं। चॉकलेट डे से पहले ही मार्केट रंग-बिरंगी मंहगी सस्ती अलग-अलग वैरायटी वाली चॉकलेट से सज जाता है। ये सजा हुआ मार्केट बेहद खूबसूरत लगता है। चॉकलेट सेहत के लिए फायदेमंद होती है और लगभग सभी को पसंद होती है तो आप जिस किसी से भी प्यार करते हैं वो आपका हमसफर, दोस्त या कोई रिश्तेदार भी हो सकता है, उसे समय- समय पर चॉकलेट गिफ्ट करते रहें और आज के दिन तो उन्हें चॉकलेट देना कतई न भूलें। चॉकलेट खाने से मूड अच्छा होता है, इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुण, ब्लड फ्लो, हार्ट और स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। वैसे भी अगर आपको कोई चॉकलेट गिफ्ट न भी करे, तो चॉकलेट डे के बहाने खुद भी खरीद कर खा सकते हैं, तो मार्केट में चॉकलेट देखकर मन मारकर न रहें, अपनी अच्छी सेहत के लिए खरीद कर खा लें। इसके अलावा अगर आप किसी को नए अंदाज में चॉकलेट गिफ्ट करके चॉकलेट डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो इन तरीकों से अपने खास को खुश कर सकते हैं-

CHOCHLATE 3

चॉकलेट तो सभी को पसंद होती है बस किसी को डार्क चॉकलेट पसंद होती है, तो किसी को लाइट यहां हम आपको चॉकलेट के 10 फ्लेवर्स बताने जा रहे हैं, जिसमें से आप अपने डियरेस्ट की पसंद का फ्लेवर सिलेक्ट करके उसी फ्लेवर की चॉकलेट देकर उसे खुश कर सकते हैं-

1.मिल्क चॉकलेट (Milk Chocolate)

2.व्हाइट चॉकलेट (White Chocolate)

3.डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate)

4.सेमीस्वीट चॉकलेट (Semisweeet Chocolate)

CHOCHLATE 2

5.बिटरस्वीट चॉकलेट (Bittersweet Chocolate)

6.अनस्वीटेंड चॉकलेट (Unsweetened Chocolate)

7.कोकोआ (Cocoa Powder)

8.कोवेर्चर चॉकलेट (Couverture Chocolate)

9.रूबी चॉकलेट (Ruby Chocolate)

10.स्वीट जर्मन चॉकलेट Sweet German Chocolate

CHOCHLATE 5

यदि वो कोई गृहणी हैं तो चॉकलेट बनाने का सामान भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा चॉकलेट केक, चॉकलेट आइसक्रीम या अपने हाथों से चॉकलेट की कोई डिश  बनाकर अपने इमोशन्स का प्रदर्शन कर सकते हैं। जरूरी भी नहीं, कि इस दिन चॉकलेट ही गिफ्ट करें। आप उनकी जरूरत का सामान या अपनी पसंद का भी कोई गिफ्ट दे सकते हैं, वैसे भी प्यार तो कभी भी किसी भी तरीके से व्यक्त किया जा सकता है। तोहफे देने का मुख्य उद्देश्य अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करना है और कुछ नहीं, जो आप कभी भी कर सकते हैं।