newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Relationship Study: शादी करने से बढ़ रही पुरुषों की लाइफ लाइन, शोध में शादी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे

Relationship Study: ग्लोबल एपिडेमियोलॉजी में प्रकाशित एक शोध में दावा किया गया है कि शादीशुदा लोगों की आयु ज्यादा लंबी होती है और शादी करने के कुछ फायदे भी होते हैं, जो कुंवारे लोगों को नहीं मिलते हैं।

नई दिल्ली। ये आम मान्यता है कि शादी करके लोग फंस जाते हैं और दुखी होकर जिंदगी को गुजारते हैं। भारतीय समाज में शादीशुदा मर्द को दुखी मर्द समझा जाता है लेकिन शादी से जुड़ी एक रिसर्च आपकी आंखे खोल सकती है,जिसमें दावा किया  गया है कि शादी करने वाले शख्स, कुंवारे लोगों की तुलना में ज्यादा लंबा जीवन जीते हैं। बात हैरान करने वाली है लेकिन इसपर काफी लंबा शोध हुआ है, तो चलिए जानते हैं कि इस शोध का निष्कर्ष क्या निकला है।

लंबी होती है पुरुषों की आयु

ग्लोबल एपिडेमियोलॉजी में प्रकाशित एक शोध में दावा किया गया है कि शादीशुदा लोगों की आयु ज्यादा लंबी होती है और शादी करने के कुछ फायदे भी होते हैं, जो कुंवारे लोगों को नहीं मिलते हैं। शोध 11,830 अमेरिकन महिला और  45-84 साल के 6800 अमेरिकन पुरुषों  पर हुआ है जिसमें दोनों की आयु को कुंवारों की तुलना में ज्यादा देखा गया है। शोध में पाया गया है कि शादीशुदा महिलाओं में कुंवारी महिलाओं में मौत का जोखिम 35 फीसदी तक कम होता है। इसमें तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि पुरुषों में मौत की संभावना शादीशुदा पुरुषों की तुलना में कुँवारे पुरुषों में 2.2 फीसदी ज्यादा होती है।

शादी करने के हैं बहुत सारे फायदे

शोध के मुताबिक शादी होने के बाद प्रॉपर डाइट और खान-पान होता है, जिससे शरीर सही बना रहता है और बीमारियां भी दूर रहती हैं, जबकि कुंवारे पुरुष अपने खान-पान का ध्यान नहीं दे पाते हैं और उन्हें बीमारियां घेर लेती हैं। ये भी देखा गया है कि शादीशुदा पुरुषों  में  डिप्रेशन, स्किन कैंसर, हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है जिसकी संभावना कुंवारों में ज्यादा होती है। शादी के कई फायदे  भी बताए गए हैं, जिसमें अकेलापन दूर करना, करियर पर फोकस करना, छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करना शामिल है।