newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ODI World Cup 2023: 48 मैच, 10 मैदान, 10 टीमें और 150 खिलाड़ी, जानें वर्ल्ड कैप से जुड़ी हर डिटेल्स यहां

ODI World Cup 2023: दुनियाभर की 10 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही हैं। जिसमें 150 खिलाड़ी शामिल हैं। भारत के 10 शहरों में सभी मैच आयोजित किए जाएंगे। जिसमें हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी अब भारत पहुंच चुके हैं। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि किन-किन शहरों में मैच का आयोजन होने जा रहा है।

नई दिल्ली। आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां…हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड कप की…वर्ल्ड कप का आगाज आज यानी की 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। पिछली मर्तबा आखिरी मैच में ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं। जिसमें इंग्लैंड ने जीत का खिताब अपने नाम किया था। दुनियाभर की 10 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही हैं। जिसमें 150 खिलाड़ी शामिल हैं। भारत के 10 शहरों में सभी मैच आयोजित किए जाएंगे। जिसमें हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी पहले ही भारत पहंच चुके हैं। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि किन-किन शहरों में मैच का आयोजन होने जा रहा है।

किन-किन शहरों में होने जा रहा मुकाबला?

आपको बता दें कि भारत के मुख्तलिफ शहरों में अलग-अलग मैचों का आयोजन होने जा रहा है। इसमें हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम, धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम, लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, बैंगलोर का एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और कोलकाता का ईडन गार्डन्स शामिल है।

कौन-कौन टीमें ले रही हैं हिस्सा?

वर्ल्ड कप के महाकुंभ में 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, जिसमें 150 खिलाड़ी शामिल हैं। सभी टीमों में 15-15 खिलाड़ी शामिल हैं। बता दें कि इस बार इसमें हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम, धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम, लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, बैंगलोर का एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और कोलकाता का ईडन गार्डन्स शामिल है।

2019 में कौन बना था विजेता

बता दें कि 2019 में इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। दरअसल, लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया था, लेकिन किसी कारणवश मैच टाई हो गया था, जिसके बाद सुपर ओवर कराया गया था, लेकिन संयोग देखिए कि सुपर ओवर भी टाई हो गया था, जिसके बाद इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था। बाउंड्री काउंट रूल के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। हालांकि, बाद में आईसीसी ने रूस को निरस्त कर दिया गया था।

ICC WORLD CUP

कब- कब और किस-किस के साथ होगा भारत का मुकाबला

वहीं, भारत का पहला मुकाबवला आगामी सात अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिय़ा के साथ होने जा रहा है। यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद अफगानिस्तान से मुकाबला होगा। यह मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद आगामी 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ होगा। बहरहाल, वर्ल्ड कप मैच में जीत का खिताब कौन सी टीम अपने नाम करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।