newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SA 2nd Test: 91 साल का पुराना रिकॉर्ड गया टूट, टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मैच, 107 ओवर में ही निपट गया खेल

IND vs SA 2nd Test: अगर दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें, तो अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन अफसोस यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल साबित नहीं हुई। वहीं, मैच के संदर्भ में बताते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर टॉस उनके पक्ष में गिरा होता तो वो पहले बल्लेबाजी का फैसला करते।

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कैपटाउन में खेला गया जिसे टीम इंडिया ने सात विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं, इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 से ड्रा भी कर लिया। इस बीच सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने 32 रन से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच को ड्रा कराने वाले रोहित शर्मा दूसरे कप्तान बन गए। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भी टीम इंडिया ने ऐसी ही स्थिति का सामना किया था।

आपको बता दें कि 31 साल बाद टीम इंडिया ने कैपटाउन में कोई मैच जीता है। ध्यान दें, यह मैच टेस्ट इतिहास का सर्वाधिक छोटा मैच रहा है। जिसमें टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। यह मुकाबला 107 ओवर में ही खत्म हो गया। 642 मान्य गेंदों में ही यह मुकाबला समाप्त हो गया। सनद रहे कि इससे पहले 1932 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 109.2 में खत्म हो गया था। ऑस्ट्रेलिया मैच में जीत का पताका फहराया था।

वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें, तो अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन अफसोस यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल साबित नहीं हुई। वहीं, मैच के संदर्भ में बताते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर टॉस उनके पक्ष में गिरा होता तो वो पहले बल्लेबाजी का फैसला करते। उधर, अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो सिराज ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर मार्करम (2) को स्लिप में कैच कराया। इसके बाद उन्होंने अगले ओवर में एल्गर (4) को बोल्ड कर दिया।

15 रन के अंदर द. अफ्रीका ने 4 विकेट खो दिए। बेडिंघम (12) और वेरेने (15) ने 19 रन जोड़े, लेकिन सिराज ने इन दोनों को पवेलियन रवाना कर दिया। उधर, शार्दुल की जगह खेलने आए मुकेश कुमार और बुमराह ने लंच से पहले पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से जीतने वाली अफ्रीकी पारी को 55 रन पर समाप्त कर दिया।