newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 WC, NZ vs AFG: टीम इंडिया के अरमानों पर फिरा पानी, अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

T20 WC, NZ vs AFG: टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे के बीच 56 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। जीत के साथ ही कीवी टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

अबू धाबी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद भी खत्म हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 124 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे के बीच 56 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। जीत के साथ ही कीवी टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

Afg vs NZ

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही, उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट पर 45 रन बनाए। इस दौरान, डेरिल मिचेल (17) रन बनाकर मुजीब के शिकार बन गए। इसके बाद, सलामी जोड़ी के रूप में आए मार्टिल गुप्टिल भी चार चौके की मदद से 23 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे टीम का स्कोर 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन पहुंच गया।

match..
तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने मिलकर अच्छी साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों संयम से खेलते हुए सिंगर डबल्स के साथ रन बनाए, जिससे 15 ओवरों में टीम ने 2 विकेट खोकर 100 का आंकड़ा छू लिया।

इसके बाद कप्तान विलियमन ने तीन चौके की मदद से 42 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए और कॉनवे ने चार चौके की मदद से 32 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचाया।

अपडेट-

57 रनों के स्कोर पर कीवी का दूसरा विकेट गिर गया है। मार्टिन गुप्टिल (28) को राशिद खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

26 रनों के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है।

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को दिया को 125 रनों का लक्ष्य।

नजीबुल्लाह जादरान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। जादरान ने  33 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की है।

14 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान ने 4 विकेट खोकर 87 रन बना लिए है।

अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, गुलबदीन नईब 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गुलबदीन नईब को ईश सोढ़ी ने बोल्ड आउट कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

9 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए है।

अफगानिस्तान को तीसरा झटका, रहमानुल्लाह गुरबाज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अफगानिस्तान को दूसरा विकेट गिर गया है। हजरतुल्लाह जजई सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

अफगानिस्तान को पहला झटका लगा है, मोहम्मद शहजाद  4 बनाकर आउट हो गए है। मोहम्मद शहजाद (4) को एडम मिल्ने ने विकेटकीपर डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया।

अफगानिस्तान ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला

न्यूजीलैंड इलेवन : मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, टॉड एस्टल, काइल जैमीसन, टिम सीफर्ट और मार्क चैपमैन।

अफगानिस्तान इलेवन : मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, शराफुद्दीन अशरफ, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, हशमतुल्ला शाहिदी, फरीद अहमद और उस्मान घनीक।