newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद बेटी वामिका को देख ऐसे चिल्लाए विराट कोहली, वायरल हो रहे Videos

IND vs SA: टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए विराट कोहली की टीम की प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी ये टीम टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने की क्षमता रखती है।

नई दिल्ली। साल 2021 भारतीय टेस्ट टीम के लिए यादगार रहा है। बीते दिन सेंचुरियन टेस्ट मैच पर भारत ने शानदार जीत हालि की। भारत ने इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया। इसी के साथ भारत को इस सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है। इस मैच को जीतने के बाद भारत ने एक इतिहास रच दिया है। दरअसल ये पहला मौका है जब भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन के मैदान में हराया है। इस मैच की दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 191 रनों पर पवेलियन लौट गई। मैच में मिली जीत के बाद विराट कोहली का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो टीम को मिली कामयाबी की खुशी अपनी पत्नी और बेटी के सामने जाहिर करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली बेटी वामिका को देख खुशी से चिल्लाते दिख रहे हैं। विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

Team India

दरअसल, जब भारतीय टीम को मुकाबले में जीत मिलती है तो विराट कोहली पहले तो अपने खिलाड़ियों के साथ इसकी खुशी मनाते हैं। वहीं, बाद में मैदान से बाहर आते हुए वो स्टेडियम में मौजूद पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बेटी वामिका को देख खुशी के चिल्लाते हैं। एक दूसरे वीडियो में विराट कोहली बेटी वामिका को देख हाथ हिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं। विराट कोहली का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए विराट कोहली की टीम की प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी ये टीम टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने की क्षमता रखती है।

जीत के बाद तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, “एक टीम द्वारा शानदार गेंदबाजी, जो दुनिया में कहीं भी एक टेस्ट मैच में 20 विकेट ले सकती है। टीम इंडिया को इस शानदार जीत के लिए बधाई।” बता दें, सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाली भारत पहली एशियाई टीम बन गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मैच जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी से शुरू होगा।