newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WI v IND 2nd ODI:  विराट उपलब्धी हासिल करने से एक कदम दूर कोहली, दिग्गजों की फेहरिस्त में होंगे शामिल

WI v IND 2nd ODI:इस मैच में कोहली ने भी एक रिकॉर्ड बनाया था, उन्होंने अपनी सरजमीं पर खेलते हुए 5000 रनों का आंकड़ा छुआ था। विराट स्वदेश में सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने थे। इससे पहले सचिन के नाम यह रिकॉर्ड रहा था, लेकिन विराट ने मात्र 96 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया।

नई दिल्ली। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम लगातार नए-नए रिकॉर्ड्स का गवाह बन रहा है। पहले एकदिवसीय में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां एकहजार वनडे खेलकर यह उपलब्धी हासिल करने वाली विश्व की पहली टीम बनी थी वहीं, इस मैच में कोहली ने भी एक रिकॉर्ड बनाया था, उन्होंने अपनी सरजमीं पर खेलते हुए 5000 रनों का आंकड़ा छुआ था। विराट स्वदेश में सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने थे। इससे पहले सचिन के नाम यह रिकॉर्ड रहा था, लेकिन विराट ने मात्र 96 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया। अब जबकि, दूसरा मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाना है, विराट के पास एक और रिकॉर्ड हासिल करने का मौका है। क्या है वह रिकॉर्ड जिसे विराट हासिल करने वाले हैं, आइए जानते हैं..

12_12_2019-virat_kohli_5

स्वदेश में 100 वनडे खेलने वाले पांचवें बल्लेबाज होंगे कोहली

विश्व में कुल 36 खिलाड़ी ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपने देश की धरती पर 100 वनडे खेला है। भारत की बात की जाए तो, इस फेहरिस्त में कुल 4 खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिनके सर पर यह ताज है। इस लिस्ट में सभी बड़े नाम हैं जैसे, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धौनी, युवराज सिंह और मो. अजहरूद्दीन। अब इस लिस्ट में विराट का नाम भी जुड़ने वाला है। विराट जैसे ही अहमदाबाद के नमो स्टेडियम में दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम  का प्रतिनिधत्व करेंगे, वह एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे होंगे। बता दें कि विराट ने भारत में अबतक 99 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5002 रन बनाए हैं।

dhoni sachin

सचिन, धौनी, युवराज और अजहर हैं इस क्लब में शामिल

गौरतलब है कि सचिन ने अपनी सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे खेले हैं, उन्होंने कुल 164 वनडे मैच अपनी धरती पर खेला है। धौनी की बात की जाए तो उन्होंने कुल 127 वनडे मैच अपनी धरती पर खेला है, इसके अलावा मो. अजहरूद्दीन ने 113 तो वहीं युवराज सिंह ने 108 मैच अपने सरजमीं पर खेला है। ऐसे में विराट कोहली के लिए यह बेहद खास मौका होगा कि वे इन दिग्गजों के क्लब में शामिल होंगे।