newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

American Premier League: आयोजकों और अंपायर्स के बीच भिड़ंत, पुलिस ने विजय प्रकाश सहित 3 मैच ऑफिसियल को मैदान के बाहर खदेड़ा

American Premier League: जानकारी के अनुसार, अंपायर को पिछले 10 दिन के काम का पेमेंट नहीं मिला था जिसकी मांग वो मैच से पहले कर रहे थे लेकिन आयोजकों के मुताबिक, अंपायर ब्लैकमेल कर मैच रोककर अतिरिक्त भुगतान की मांग कर रहे थे जिसकी वजह से पुलिस का सहारा लेना पड़ा।

नई दिल्ली। क्या आपने कभी सुना है कि मैच शुरू होने से पहले अंपायर ने विवाद किया। जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी और पुलिस ने 3 अंपायर को मैदान के बाहर खदेड़ दिया। शायद ही आपने ऐसी घटना के बारे में कभी सुना होगा। लेकिन यह घटना अमेरिकी घरेलू टी20 लीग में हुई है। अमेरिकन प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन चल रहा है। जिसको आईसीसी  द्वारा मान्यता प्राप्त है। दरअसल हुआ यूं कि मैच शुरू होने से पहले आयोजकों और अंपायर्स के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस की भी उनसे बहस हो गई और मामला बढ़ता देख पुलिस ने विजय प्रकाश सहित 3 मैच ऑफिसियल को मैदान से बाहर कर दिया। जिसकी वजह से मैच समय से शुरू भी नहीं हो सका।  मैच के दौरान स्टेडियम के मालिक के भाई और बैटिंग कर रही टीम के खिलाड़ियों ने अंपायर की भूमिका निभाई।

अमेरिकन प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन टेक्सास  में हो रहा है। इसमें भारत, अफगानिस्तान, अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, विंडीज नाम की टीम हैं जो खेल रही हैं। जानकारी के अनुसार, अंपायर को पिछले 10 दिन के काम का पेमेंट नहीं मिला था जिसकी मांग वो मैच से पहले कर रहे थे लेकिन आयोजकों के मुताबिक, अंपायर ब्लैकमेल कर मैच रोककर अतिरिक्त भुगतान की मांग कर रहे थे जिसकी वजह से पुलिस का सहारा लेना पड़ा।

क्या आपको पता है भारत-पाकिस्तान मुकाबले को सुपर शनिवार’ कहा जाता है?

अमेरिकन प्रीमियर लीग में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को सुपर शनिवार कहा जाता है। सुपर शनिवार नाम इसे इसलिए दिया गया। ताकि लोगों के बीच कौतूहल पैदा किया जा सके। अमेरिकन प्रीमियर लीग में कई प्रसिद्ध खिलाड़ी खेल चुके हैं जैसे श्रीसंत, सुहैल तनवीर, क्रिस गेल। इस लीग को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

कितना है अमेरिकन प्रीमियर लीग का प्राइज मनी?

अमेरिकन प्रीमियर लीग में जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ 1.66 करोड़ रुपए की प्राइज मनी भी दिया जाता है। पहले सीजन की सफलता के बाद आईसीसी ने इस लीग को मान्यता दे दिया है