newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022:  LSG ने KKR को रोमांचक में 2 रन से हराया, क्या रही कोलकाता के हारने की वजह…

IPL 2022: बीते बुधवार को हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लखनऊ सुपर जाएंटस की टीम से हारकर आईपीएल 2022 के इस सीजन में बाहर हो गई है। लेकिन इस मैच में कोलकाता ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का सीजन अब अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में जैसे-जैसे सीजन आगे बड़ रहा है, ठीक वैसे ही मैचों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बीते बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)  और लखनऊ सुपर जाएंट्स  (LSG) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए केएल राहुल और डिकाक की तूफानी पारी के बदौलत बिना विकेट खोए 210 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया। जिसका पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आखिरी बॉल तक डटकर सामना किया। लेकिन वह 208 रन ही बना सकी। इसके चलते लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 2 रन से इस मैच को जीत गई। अब केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ की टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है और वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस मैच को हारने के बाद प्लेऑफ की दौड़ में बाहर हो गई है। इन सब के बाद कल के रोमांचक मैच में अगर कोलकात कुछ गलतियां नहीं करती तो शायद इस मैच में जीत दर्ज कर लेती।

KKR की हार के प्रमुख कारण

हालांकि बीते बुधवार को हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लखनऊ सुपर जाएंटस की टीम से हारकर आईपीएल 2022 के इस सीजन में बाहर हो गई है। लेकिन इस मैच में कोलकाता ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। ऐसे में यदि बात करे कि किन कारणों से KKR को हार का सामना करना पड़ा तो वो कारण इस प्रकार हैं।

रिंकू सिंह का आउट होना

इस मैच में 210 रन का विशाल लक्ष्य की पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम में यदि सबसे ज्यादा अच्छा खेल दिखाया तो उनके फीनिशर रिंकू सिंह है। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रन की पारी खेली। उसके बाद राणा- 42, रिंकू सिंह- 40 और बिलिंग्स- 36 रन बनाए। इन सब में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली पारी रिंकू सिंह की थी। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों का सामना करके 40 रन की धमाकेदार पारी खेली। लेकिन वह अंतिम ओवर की 5वीं गेंद में आउट हो गए। दरअसल, उस वक्त 2 गेंद में KKR को 3 रन की जरुरत थी। ऐसे में रिंकू का आउट होना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भारी पड़ गया।

rinku singh