newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Andrew Symonds Death: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन, कार दुर्घटना में गई जान

Andrew Symonds Death: इस घटना के बाद से ही उनके प्रशंसक समेत खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने शेन वॉर्न को भी खोया था, वहीं, अब साइमंड्स का जाना बड़ा सदमा है।

नई दिल्ली। रविवार की सुबह क्रिकेट जगत के लिए दिल तोड़ने वाली खबर लेकर आई।दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि कार दुर्घटना में साइमंड्स का निधन हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले यानी शनिवार रात टाउन्सविले में उनकी कार सड़क से उतरी और दुर्घटना में क्रिकेटर की मौत हुई। इस घटना के बाद से ही उनके प्रशंसक समेत खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने शेन वॉर्न को भी खोया था, वहीं, अब साइमंड्स का जाना बड़ा सदमा है।

Andrew Symonds Death..

पुलिस के बयान के अनुसार, “शुरुआती जानकारी से संकेत मिलता है कि रात 11 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर कार चलाई जा रही थी, सड़क से हटने के बाद कार लुढकी और यह हादसा हुआ। आपातकालीन सेवाओं ने 46 वर्षीय ड्राइवर को बचाने का प्रयास किया, हालांकि उनकी चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। फोरेंसिक क्रैश यूनिट जांच कर रही है।”

Andrew Symonds Death...

परिवार ने बयान जारी कर की घटना की पुष्टि

एक रिपोर्ट की मानें तो, साइमंड्स के परिवार की तरफ से बयान जारी कर घटना की पुष्टि की गई है। साथ लोगों की सहानुभूति और शुभकामनाओं की सराहना की और कहा है कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए।

— ICC (@ICC) May 14, 2022

आपको बता दें, कार हादसे में जान गवाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे खेले। साइमंड्स 2003 और 2003 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रहे। इन दो सालों में कंगारू टीम के हाथ बिना कोई मैच गवाएं पोंटिंग की कप्तानी में बैक टू बैक खिताब लगे थे। इतना ही नहीं, एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट भी खेले थे।