newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup Final PAK vs SL: निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने रखा 171 रनों का लक्ष्य

PAK vs SL: भानुका राजपक्षे की शानदार 71 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के सामने एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही। फिलाहल अब इस स्कोर को बचाने की जिम्मेदारी उनके गेंदबाजों पर होगी।

नई दिल्ली। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के सामने 171 रनों का लक्ष्य दिया। अब पाकिस्तान के जीत दर्ज करने के लिए इस लक्ष्य को पार करना होगा। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी श्रीलंकाई की शुरआत सही नहीं रही। श्रींलका के पहले 10 ओवर में ही पांच विकेट हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 67 रन था। लेकिन इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज राजपक्षे और हसरंगा ने कुछ शानदार रन बनाए। इसके कुछ देर बाद हसरंगा 36 रन पर आउट हो गए। उस वक्त टीम का स्कोर 116 रन पर 6 विकेट था। लेकिन भानुका राजपक्षे की शानदार 71 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के सामने एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही। फिलाहल अब इस स्कोर को बचाने की जिम्मेदारी उनके गेंदबाजों पर होगी। वहींं, पाकिस्तान को एशिया कप 2022 को अपने नाम करने के लिए किसी एक बल्लेबाज को मैच के अंतिम पढ़ाव तक खेलना पड़ेगा।


फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान को श्रीलंकाई टीम दे चुकी है शिकस्त

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फुल ड्रेस रिहलसल मैच खेला गया था। उस मैच में श्रीलंका की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को 121 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 18 गेंद शेष रहते पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। अब यदि आज के मैच में भी श्रीलंकाई गेंदबाज अपना जलावा बिखेरने में कामयाब होते हैं तो इस मैच को भी अपने नाम कर सकते हैं।