newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK T20 WC: भारत-पाक के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट

IND vs PAK T20 WC: आखिरी बार दोनों टीमें 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं। जहां भारत ने पाकिस्तान को हराया था। इस बार भी टीम इंडिया अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही है। वह अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।

दुबई। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले जाने वाले महामुकाबले पर सारी दुनिया की नजर होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। बता दें  कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में कभी भी नहीं हारा है। आखिरी बार दोनों टीमें 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं। जहां भारत ने पाकिस्तान को हराया था। इस बार भी टीम इंडिया अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही है। वह अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं, पाकिस्तान के पास भी अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने का अच्छा मौका है। दोनों ही टीमों में बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। जो अकेले अपने दम पर मुकाबले का रुख बदल सकते हैं। आपको बता दें कि दोनों टीमें टी20 विश्व कप में छठी बार आमने सामने होंगी।

india pakistan

 जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबला का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।

दोनों देश की टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी शामिल हैं।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक शामिल हैं।