newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup Points Table 2023: एशिया कप में पाकिस्तान-श्रीलंका ने जीते एक-एक मुकाबले, लेकिन टॉप पर कौन-सी टीम है?

Asia Cup Points Table 2023: पाकिस्तान का नेट रन रेट श्रीलंका के मुकाबले काफी ज्यादा है। पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर 2 अंक हासिल किए है, वहीं नेट रन रेट +4.760 है, जबकि श्रीलंका के पास भी 2 अंक है मगर  नेट रन रेट +0.951 है।

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट में 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल हिस्सा ले रही है। इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप का आयोजन कर रहा है। अब तक ग्रुप स्टेज में दो मुकाबले खेले जा चुके है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने नेपाल को बुरी तरह से हराया दिया था। पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से मात दे दी। वहीं दूसरे मुकाबले श्रीलंका ने बांग्लादेश पर आसान जीत हासिल कर ली। उम्मीद लगाई जा रही थी दोनों टीमें के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 164 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में  श्रीलंका ने ये टारगेट 39 ओवर में पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

इस तरह से पाकिस्तान और श्रीलंका ने एशिया कप में एक-एक मैच जीतकर 2 अंक प्राप्त कर लिए है। पाकिस्तान और श्रीलंका के पास बराबर 2 अंक है। लेकिन पाकिस्तान का नेट रन रेट श्रीलंका के मुकाबले काफी ज्यादा है। पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर 2 अंक हासिल किए है, वहीं नेट रन रेट +4.760 है, जबकि श्रीलंका के पास भी 2 अंक है मगर  नेट रन रेट +0.951 है। हराने वाले टीम नेपाल और बांग्लादेश का नेट रन रेट माइनस में है। इसके अलावा एशिया कप में भारत, अफगानिस्तान ने अभी तक अपना कोई मुकाबला नहीं खेला है।

बता दें कि एशिया कप में टीमों को ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है, जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। ग्रुप स्टेज मैच में सभी टीमें 2-2 मुकाबले खेलेगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-4 में पहुंची। इसके बाद सभी टीमों के बीच तीन-तीन मैच खेले जाएंगे। जो टीम टॉप-2 पर रहेगी। उनके बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।