newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wriddhiman Saha: कौन होगा अब साहा का सहाय, अपने ही जाल में फंस सकते हैं विकेटकीपर बल्लेबाज!

Wriddhiman Saha: साहा टीम में नहीं चुने जाने से काफी आहत हुए थे, और उन्होंने सौरव गांगुली पर अंगुली उठाते हुए कहा था कि जब उन्होंने पेन किलर लेते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी, तो सौरव ने उन्हें मैसेज किया था कि जब तक वे बीसीसीआई शीर्ष पर हैं तबतक उन्हें टीम में जगह की चिंता नहीं करनी चाहिए।

नई दिल्ली। ऋद्धिमान साहा पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में चल रहे हैं, पत्रकार द्वारा धमकी मामला हो, या फिर टीम में नहीं चुने जाने के बाद बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली या फिर टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को कटघरे में खड़ा करना हो, इन तमाम मामलों ने पिछले दिनों काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, पत्रकार द्वारा धमकी मामले में साहा के समर्थन में पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग, टर्बोनटर हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज पूर्व भारतीय  खिलाड़ी भी खड़े दिखे थे। सभी ने इस बात की आलोचना की थी कि कोई मीडियाकर्मी कैसे किसी खिलाड़ी को इंटरव्यू के लिए धमका सकता है। लेकिन जो मामला खुद साहा को परेशान कर सकता है, वह सौरव और द्रविड़ को कटघरे में खड़ा करने वाला है। खबर यह है कि खुद अब साहा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। वे खुद अपने ही जाल में फंस सकते हैं। आप कहेंगे ये कैसे संभव हो सकता है? तो  आइए आपको बताते हैं..

wriddhi

साहा ने नियम 6.3 का उल्लंघन किया

साहा पिछले कुछ दिन से बीसीसीआई (BCCI) के लिए विवादित चेहरे रहे हैं। उनके द्वारा सौरव गांगुली या फिर द्रविड़ पर लगाए आरोप एक तरह से सीधे बीसीसीआई को भी प्रभावित करते हैं। बीसीसीआई ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों  के लिए नियम बनाया है, और उसी में एक नियम 6.3 भी है। जिसके अनुसार, ‘कोई भी खिलाड़ी खेल, अधिकारियों, खेल में हुई घटनाओं, ‘टेक्नॉलजी के उपयोग, चयन मामलों या खेल से संबंधित किसी भी अन्य मामले के बारे में किसी तरह के मीडिया में ऐसी टिप्पणी नहीं करेगा जो बीसीसीआई की राय में प्रतिकूल है या खेल, टीम या बीसीसीआई के हित में नहीं है।’ और साहा ने मीडिया के सामने जो बातें रखी हैं, वे इस नियम का उल्लंघन करती हैं।

wriddhi3

साहा ने सौरव गांगुली और द्रविड़ पर साधा था निशाना

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का जब चयन किया जा रहा था, तो साहा को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया था। जिससे साहा काफी आहत हुए थे, और उन्होंने सौरव गांगुली पर अंगुली उठाते हुए कहा था कि जब उन्होंने पेन किलर लेते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी, तो सौरव ने उन्हें मैसेज किया था कि जब तक वे बीसीसीआई शीर्ष पर हैं तबतक उन्हें टीम में जगह की चिंता नहीं करनी चाहिए, लेकिन मैं सोच नहीं पा रहा कि चीजें इतनी जल्दी बदल कैसे जाती हैं। इसके अलावा साहा ने टीम इंडिया के मुख्य कोच द्रविड़ को भी लपेटे में लेते हुए कहा था कि द्रविड़ ने उन्हें सलाह दी थी, कि उन्हें अब संन्यास के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए।

साहा से बीसीसीआई पूछ सकती है सवाल

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों को उसके नियमों को मानना पड़ता है। साहा भी अनुबंधित खिलाड़ियों के ग्रुप बी में शामिल हैं और कायदे से देखा जाए तो सौरव और द्रविड़ के साथ हुई बातचीत को मीडिया के सामने रखने से बचना चाहिए था। लेकिन साहा ने ऐसा नहीं किया और उनका खुलासा कर दिया, जिससे ये साफ होता है कि उन्होंने नियम 6.3 का उल्लंघन किया है, जो BCCI के गोपनीयता नीति से संबंधित है। ऐसे में पूरा चांस है कि बीसीसीआई उनसे जरूर इस बाबत नोटिस भेज सकती है, और साहा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।