newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khel Ratna Award: अश्विन-मिताली राज खेल रत्न के लिए नामित, BCCI ने की कई और नामों की सिफारिश

Khel Ratna Award: इसके अलावा बोर्ड ने अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) के लिए केएल राहुल (KL Rahul), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम भेजे गए हैं।

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कारों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कारों के लिए टीम इंडिया के 5 प्‍लेयर्स के नाम खेल मंत्रालय को भेजे हैं। खबरों के मुताबिक इस सूची में 4 पुरुष खिलाड़ी को जगह मिली है जबकि एक महिला खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है। BCCI ने इस साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का नाम भेजने का फैसला किया है।

इसके अलावा बोर्ड ने अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) के लिए केएल राहुल (KL Rahul), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम भेजे गए हैं। एएनआई से बात करते हुए सूत्र ने कहा कि, ‘हमने इस बारे में काफी विस्तार से बात की है और इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि खेल रत्न अवॉर्ड के लिए अश्विन और मिताली राज का नाम भेजा जाएगा।’

BCCi

बता दें कि खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के द्वारा पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने की आखिरी तारीफ 5 जुलाई है, जो पहले 21 जून तक थी।