newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले PAK टीम को लगा तगड़ा झटका, ये धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल, बाबर आजम के अरमानों पर फिरा पानी

Asia Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल होते जा रहे हैं जो टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। लगातार कप्तान बाबर आजम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल होते जा रहे हैं जो टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। लगातार कप्तान बाबर आजम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक और खिलाड़ी घायल हो गया है। घायल खिलाड़ी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल खिलाड़ी ठीक हैं लेकिन वो मैच खेलने की हालत में नहीं है।

एक और खिलाड़ी हुआ घायल

पहले लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होने की खबर सामने आई थी, अब तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल हो गए हैं। पहले चोट लगने के बाद गेंदबाज एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि  गेंदबाज वसीम को  प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी है। फिलहाल वो ठीक हैं। बताया जा रहा है कि अचानक प्रैक्टिस मैच के दौरान ही वसीम की कमर में दर्द होना शुरू हुआ था जिसके बाद उनका MRI कराया गया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। चोट लगने के बाद ये माना जा रहा है कि वसीम भारत के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि इस चीज को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हो पाई है।


रिस्क लेने के मूड में नहीं है पाकिस्तान

गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर का चोटिल होना पाकिस्तान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। हालांकि पाकिस्तान  क्रिकेट बोर्ड इस वक्त किसी तरह के रिस्क लेने के मूड में नहीं है क्योंकि जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप खेलना और एशिया कप की भी शुरुआत होने वाली है। ऐसे में खिलाड़ियों की हर चोट को गंभीरता से लिया जा रहा है। अगर शाहीन शाह अफरीदी की तरफ वसीम को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा तो ये पाकिस्तान टीम के लिए बड़ी चोट साबित होती।