newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ODI World Cup 2023: चैंपियंस की डूबी लुटिया, 48 साल में पहली बार वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएगी वेस्टइंडीज

ODI World Cup 2023: आज जो वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर से बाहर हो गई है। असल में इस टीम का क्रिकेट जगत में कभी बोलबाला हुआ करता था। विरोधी टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज से खौफ खाया करते थे।

नई दिल्ली। एक वक़्त था जब वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की तूती बोलती थी। लेकिन 48 साल में ऐसा पहली बार होने वाला है जब चैम्पियंस की ये टीम वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएगी। जी हां, वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में स्कॉटलैंड के हाथों 7 विकेट से हारकर वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर टीम को संभालने में पूरी तरह से विफल रहा और 40 रन पर 4 विकेट गंवाकर मैच स्कॉटलैंड की झोली में डाल दी।

दो बार बना चैंपियन

आपको बता दें कि आज जो वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर से बाहर हो गई है। असल में इस टीम का क्रिकेट जगत में कभी बोलबाला हुआ करता था। विरोधी टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज से खौफ खाया करते थे। साल 1975 में वनडे वर्ल्ड कप के उद्घाटन सीजन में चैंपियन का ख़िताब हासिल करने वाली टीम और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज ही थी। इसके बाद दूसरे बार भी साल 1979 में वेस्टइंडीज की टीम दोबारा फिर से चैंपियन बन कर उभरी थी।

तीसरी बार भी साल 1983 में वेस्टइंडीज की टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन इस बार इनका सामना फ़ाइनल में पहली बार पहुंचने वाली टीम भारत से था।  इस बार कपिल देव की सेना वेस्टइंडीज पर भरी पड़ी और वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप जितने की हैट्रिक लगाने से चूक गया।

टी20 और चैंपियंस ट्रॉफी में भी हासिल जीत

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम लगातार दो बार साल 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता रह चुकी है। ये टीम साल 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी है।

नहीं होगी वर्ल्ड कप में शामिल

अपने निरंतर प्रयासों के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम साल 2011 और 2015 में क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई थी। साल 2019 में इस टीम को फिर से लीग स्टेज पर ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। अब आज एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम 2023 में स्कॉटलैंड के हाथों 7 विकेट से हार गई, जिसकी वजह से अब ये टीम वर्ल्ड कप में शामिल ही नहीं हो पाएगी।