newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympics: मेडल जीत कमलप्रीत कौर रच सकती हैं इतिहास, शाम साढ़े 4 बजे दिखाएंगी दम

Tokyo Olympics: ओलंपिक में जाने से पहले एक इंटरव्यू में कमलप्रीत ने बताया था, “जब मैंने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने शुरू किए तो तो सभी लोग आकर बधाई देने लगे. लेकिन बधाई देने के बाद वो पूछते थे कि ये डिस्कस आख़िर होता क्या है. कैसे खेलते हैं ?”

नई दिल्ली। आज शाम साढ़े 4 बजे डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। कमलप्रीत कौर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए डिस्कस थ्रो के फ़ाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की है। ओलंपिक रेस में पदक के बहुत करीब पहुँच चुके मिल्खा सिंह की आख़िर तक यही इच्छा रही कि एथलेटिक्स में भारत मेडल अपने नाम करे। वहीं अब ओलंपिक के फ़ाइनल में जगह बनाने वाली पंजाब की कमलप्रीत कौर को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वो मेडल जीत कर इतिहास रच सकती हैं। हालांकि बहुत से लोग इससे पहले न तो उनका नाम जानते थे और न उनके खेल को।

ओलंपिक में जाने से पहले एक इंटरव्यू में कमलप्रीत ने बताया था, “जब मैंने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने शुरू किए तो तो सभी लोग आकर बधाई देने लगे. लेकिन बधाई देने के बाद वो पूछते थे कि ये डिस्कस आख़िर होता क्या है. कैसे खेलते हैं ?”