newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की चोट ठीक न होने की खबरें अफवाह!, करीबी सूत्रों का दावा- खेलेंगे आईपीएल

हार्दिक पांड्या भारत की वर्ल्ड कप टीम में थे और बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से हार्दिक पांड्या वर्ल्ड के बाकी मैचों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर दक्षिण अफ्रीका के भारतीय टीम के मौजूदा दौरे से भी बाहर हो गए।

मुंबई। कल यानी शनिवार को ऐसी खबर आई थी कि हार्दिक पांड्या के टखने में चोट है और वो 1 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के अलावा आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल सकेंगे। अब अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी है कि हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की खबर सही नहीं है और उनकी टखने की चोट ठीक हो चुकी है। ऐसे में हार्दिक अफगानिस्तान के खिलाफ और आईपीएल में खेलने के लिए फिट बताए जा रहे हैं। हार्दिक पांड्या के करीबी सूत्रों ने अखबार को बताया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान की चोट पूरी तरह ठीक हो चुकी है और वो आजकल ट्रेनिंग के दौर से गुजर रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने हाल ही में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से लिया था। गुजरात टाइटंस से हार्दिक को लेने के लिए मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपए भी चुकाए थे।

Hardik and Rohit

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को टीम में लेने के साथ ही उनको कप्तानी देने का एलान भी किया था। इससे पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के पास थी। इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही कि क्या हार्दिक के नेतृत्व में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम से खेलेंगे या नहीं। हालांकि, अब तक रोहित की तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हार्दिक पांड्या भारत की वर्ल्ड कप टीम में थे और बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से हार्दिक पांड्या वर्ल्ड के बाकी मैचों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर दक्षिण अफ्रीका के भारतीय टीम के मौजूदा दौरे से भी बाहर हो गए।

टाइम्स ऑफ इंडिया को हार्दिक के सूत्रों ने बताया कि पांड्या फिट हैं और रोज ही वर्कआउट भी कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में अभी वक्त है और हार्दिक के करीबियों का कहना है कि इसमें न खेलने की जो खबरें उड़ रही हैं, वो सिर्फ अफवाह ही हैं। बीसीसीआई के सूत्रों का भी कहना है कि हार्दिक पांड्या जल्दी ही फिट होंगे और आईपीएल में भी निश्चित तौर पर मैदान में उतरेंगे। अभी 9 दिसंबर को ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी मीडिया से कहा था कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 की घरेलू सीरीज में हार्दिक पांड्या के खेलने की पूरी गुंजाइश है। जय शाह ने बताया था कि हार्दिक की फिटनेस पर बीसीसीआई की नजर है।