newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हर बेटी के पेरेंट्स को पढ़ना चाहिए हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का ये ट्वीट, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

Rani Rampal: रानी रामपाल का ये ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि आपने बिलकुल सही कहा। तो वहीं कुछ लोग उन्हें शेरनी बता रहे हैं।

नई दिल्ली। आज के इस दौर में बेटियां, बेटों को हर क्षेत्र में टक्कर दे रही हैं। सेना में शामिल होकर बेटियां देश की रक्षा कर रही हैं तो वहीं ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रही हैं। भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने बेटियों को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे उन माता-पिता को जरूर पढ़ना चाहिए जो अपनी बेटियों को बोझ समझते हैं। अब हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वो तो आपको ट्वीट पढ़कर ही पता चलेगा।

यहां देखें रानी रामपाल का ट्वीट


अपने इस ट्वीट में रानी लिखती हैं, ‘अपनी बेटी को इतना काबिल बनाएं कि आपको यह चिंता न करनी पड़े कि उसके साथ शादी कौन करेगा। उसकी शादी के दिन के लिए पैसे बचाने के बजाय, उसकी शिक्षा पर खर्च करें और सबसे महत्वपूर्ण बात, उसे शादी के लिए तैयार करने के बजाय, उसे अपने लिए तैयार करें। उसे आत्म-प्रेम, आत्मविश्वास सिखाएं।’


रानी रामपाल का ये ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि आपने बिलकुल सही कहा। तो वहीं कुछ लोग उन्हें शेरनी बता रहे हैं।