newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup: एशिया कप के लिए ट्रॉफी की झलक पहली बार आई सामने, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

Asia Cup: इस बार एशिया कप का आयोजन पड़ोसी देश श्रीलंका में होने वाला था, लेकिन वहां के आर्थिक और राजनीतिक हालातों के चलते यूएई को इस कप की मेजबानी सौंपी गई।

नई दिल्ली। भारत इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है। अब तक जिम्बाब्वे के साथ सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। इन दोनों मैचों में भारतीय टीम ने केएल राहुल की कमान में जीत दर्ज कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। जिम्बाब्वे सीरीज के बाद भारतीय टीम को अहम एशिया कप खेलना है। एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से होने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम समेत सभी एशियन टीमों के लिए काफी अहम कप होने वाला है। इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होने वाला है। ऐसे में एशिया कप को अपने नाम करने की हरसंभव कोशिश प्रत्येक टीम की तरफ से होगी। इस साल लगातार दूसरी बार यूएई में एशिया कप का आयोजन होने वाला है। बीते कल को पांच टीमों की तरफ से अपनी टीम के स्क्वॉड की घोषणा भी हो चुकी है। इसी बीच यूएई क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन शेख नाहयान मुबारक अल नहयान के अबू धाबी में ट्रॉफी का अनावरण भी कर दिया है।


भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

इस बार एशिया कप का आयोजन पड़ोसी देश श्रीलंका में होने वाला था, लेकिन वहां के आर्थिक और राजनीतिक हालातों के चलते आयोजन की असमर्थता के बाद यूएई को इस कप की मेजबानी सौंपी गई। अब दुबई का इंटरनेशनल स्टेडियम कुल नौ मैचों की मेजबानी करेगा। इसके अलावा शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम चार मैच की मेजबानी करने वाला है। एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक होगा। एशिया कप की सबसे फेवरेट टीम भारत मानी जा रही है और इसके पीछे की साफ वजह ये है कि अब तक एशिया कप में भारत सबसे ज्यादा सफलतम टीम में से एक है। इस बार एशिया कप में कुल छह टीम हिस्सा लेने वाली है। अभी तक कुल 5 टीम फाइनल हो चुकी हैं। बची हुई एक टीम सिंगापुर, कुवैत और यूएई में से एक होगी। एक ग्रुप में भारत पाकिस्तान हैं, जबकि दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान होने वाली है।

india vs pakistan

एशिया कप के लिए पांच टीमों का स्क्वॉड

 भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्वोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

rohit sharma

पाकिस्तान का स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह, अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

babar azam

अफगानिस्तान का स्क्वॉड

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।

स्टैंडबाय- निजाद मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ

mohommad nabi

बांग्लादेश का स्क्वॉर्ड 

शाकिब उल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोरद्देक हुसैन, महमुदउल्लाह रियाद, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, महेदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमॉन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद

shakib ul hasan

श्रीलंका का स्क्वॉर्ड

shirilankan caption shanka

दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुनातिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असालंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदिमल, नुवानिंदु फर्नांडो, कुसुन रजिता।