newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022 IND vs PAK: जानिए, ICC ने भारत-पाकिस्तान पर क्यों ठोका 40 फीसदी जुर्माना, मैच में की ये बड़ी गलती

ICC: आईसीसी के हवाले से भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के लिहाज से एक बड़ी और परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।

नई दिल्ली। दुबई में उपमहाद्वीपों की टीमों का सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन एशिया कप खेला जा रहा है। इसकी शुरूआत 28 अगस्त से हुई। इस साल का सबसे पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में अपगानिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की। इसके बाद 29 अगस्त को सबसे बड़ा मुहामुकाबला हुआ। इस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के साथ भिड़ी। इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट रहते अपने चिर-प्रतिद्वंदी को शिकस्त दी। इसी बीच आईसीसी के हवाले से भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के लिहाज से एक बड़ी और परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों की टीमों पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना ठोक दिया है। इस जर्माने की वजह नर्धारित समय के अंदर अपनी टीम के ओवर पूरा ना कर पाना बताया जा रहा है।

icc

रोहित और बाबर ने की ये गलती

इस मैच में पहले भारत ने गेंदबाजी की थी। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में तय समय के अनुसार अपने ओवर पूरे करने में असफल रही थी। ये  ही कारण था कि उस मैच के अंतिम के ओवरों में अंपायर ने 30 गज के भीतर पांच फिल्डर रखने के आदेश दिए थे। इसके बाद केवल चार ही फिल्डर घेरे के बाहर नजर आए थे। जिससे बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला। ठीक ये ही गलती बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी की। जिसके चलते अंतिम ओवर में भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को भी हवाई शॉट खेलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा था। इसके बाद अब आईसीसी ने दोनों ही टीमों पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगा दिया है।

ind vs pak

ICC के इस नियम की हुई अनदेखी

आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगाने के बाद बताया कि आईसीसी की आचार संहिता के 2.22 का उल्लंघन इन दोनों टीमों के द्वारा किया गया है। खबर है कि अब रोहित शर्मा और बाबर आजम ने इस गलती को स्वीकार भी कर लिया है। ये ही वजह है कि अब इस मामले की सुनवाई नहीं होगी। भारत के लिहाज से इस बात का ख्याल अब आने वाले मैचों में रखा जाना चाहिए कि निर्धारित समय में ही टीम के ओवर पूरे कर लिए जाए। अगर फिर से टीम इस प्रकार की गलती दोहराती है तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।