newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी देख मुरीद बने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी, तारीफ में जो कहा, उसे इंग्लैंड पचा नहीं पाएगा

Indian Cricket Team: एक और अन्य पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, सलमान बट ने कहा, “इस तरह की जीत पीढ़ियों को प्रेरित कर सकती है। ऐसी जीत से फैन बेस बनता है।”

नई दिल्ली। जब भारत सोमवार को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दूसरे टेस्ट मैच में 151 रनों की ‘विराट’ जीत दर्ज करजश्न मना रहा था तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी भारतीय टीम की प्रशंसा की गई। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कसीदे पढ़े। वैसे ऐसा हमेशा होता नहीं है लेकिन इस बार ऐसा हुआ है। गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कुल आठ विकेट अपने नाम किए। वहीं इशांत शर्मा ने अपने खाते में पांच विकेट जोड़े। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बल्बेबाजी में अपना दम दिखाने के बाद तीन-तीन विकेट भी लिए। इस तरह के प्रदर्शन पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के दिग्गजों ने भारतीय टीम की सराहना की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर कहा कि, भारत के पास जैसा टेस्ट क्रिकेट में अटैक है,उससे अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण किसी के पास नहीं है। पहले एक ऐसा समय था जब भारत अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीमों पर दबदबा बनाता था लेकिन अब वो समय जा चुका है। उन्होंने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि, सिराज में विराट कोहली जैसी भूख है। उनके हाथ में गेंद आने के बाद से वह अपने गेम को पलट देते हैं।

इंजमाम उल हक क्या बोले

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने माना कि मौसम के कारण ट्रेंट ब्रिज में जीत भारतीय टीम को नहीं मिल पाई लेकिन इंग्लैंड की जमीन पर गोरों को भारतीय टीम ने जैसे पीटा वह सच में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से भारत ने पहले टेस्ट में जो मौका गंवाया, यह शानदार टेस्ट जीत उसी का इनाम है। आप टेस्ट मैच जीतते हैं और कुछ हारते हैं, लेकिन मेरे लिए सबसे प्रभावशाली बात यह है कि दृष्टिकोण और आक्रामकता, जो सबसे ज्यादा मायने रखती है।” इंजी ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह बात वीडियो जारी कर कही।

eng vs ind2

दानिश कनेरिया ने क्या कहा

वहीं दानिश कनेरिया ने कहा कि “ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड शेष दो सत्रों में बल्लेबाजी करेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजी बिल्कुल शानदार थी। 1986 और 2014 के बाद लॉर्ड्स में भारत की यह तीसरी जीत है और यह 151 रनों से शानदार जीत रही है। भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को रुला दिया है।” वहीं एक और अन्य पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, सलमान बट ने कहा: “इस तरह की जीत पीढ़ियों को प्रेरित कर सकती है। ऐसी जीत से फैन बेस बनता है।”

यह केवल तीसरी बार था जब भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर गोरों को धूल चटाई है। इस जीत के साथ, कोहली एमएस धोनी और कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में जीत के साथ टीम का नेतृत्व किया।

mohammed siraj

सचिन, सहवाग ने भी दी टीम इंडिया को बधाई

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित तमाम क्रिकेट धुरंधरों ने टीम इंडिया की तारीफ की और उसे बधाई दी है। ‘मुल्तान के सुल्तान’ वीरेंद्र सहवाग ने कहा, कभी भी भारतीयों को कभी कम मत समझो। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने चौथे दिन के अंत में मुश्किल स्थिति से वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट 151 रन से जीता। जीत के तुरंत बाद, सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, दिन की शुरूआत से, बचा पायेंगे क्या। लॉर्डस में इस जीत को दर्ज करने के लिए, कई टीमें विदेशी टेस्ट मैचों में अपनी किस्मत नहीं बदल सकती हैं जैसे कि हमने किया है। कमाल कर दिया लड़कों ने और जैसा कि वे कहते हैं, कभी भी कभी भी भारतीय के टीम इंडिया को कम मत समझो।

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा, वह कुछ टेस्ट मैच था टीम इंडिया इसके हर पल को देखने में मजा आया। मुश्किल परिस्थितियों में टीम ने जो लचीलापन और धैर्य दिखाया, वह मेरे लिए सबसे अलग था। बहुत अच्छा खेल। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम इंडिया के प्रदर्शन की सराहना की। लक्ष्मण ने लिखा, टेस्ट मैच क्रिकेट का एक अविश्वसनीय दिन और हर भारतीय प्रशंसक के लिए लंबे समय तक याद रखने वाला दिन। बुमराह और शमी दिन की शुरूआत में बल्ले से लड़ते हैं। और सिराज, इशांत, बुमराह, शमी के तेज आक्रमण ने अपना सब कुछ दे दिया और भारत एक सनसनीखेज जीत दर्ज कर रहा है।

suresh raina

सुरेश रैना ने कहा, यह वास्तव में एक आकर्षक प्रदर्शन था। जीत पर टीम इंडिया को बधाई, आप लोग अद्भुत थे!। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर टीम के प्रयास की सराहना की। खेल मंत्री ने लिखा, शानदार विजय लड़कों! इसे लंबे समय तक याद रखना होगा! पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी सनसनीखेज जीत के लिए भारतीय टीम की जमकर तारीफ की। युवराज ने लिखा, शानदार जीत लड़कों! हमारे गेंदबाजों ने दिल खोलकर गेंदबाजी की ! गेम चेंजिंग मोमेंट! इस पल का आनंद लो लड़कों।”