newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sports News: फाइनल से पहले नीरज का भाला हो गया गायब, जब किया तलाश तो पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास मिला…जानिए फिर क्या हुआ

Sports News: नदीम पाकिस्तान के ऐसे पहले एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक में किसी भी ट्रैक और फील्ड इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। लंपिक के फाइनल से पहले भी नीरज और अरशद नदीम का आमना-सामना हो चुका था। इस दौरान दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लाने वाले नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। नीरज ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में 87.58 दूर भाला फेंककर एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड दिलाया। हालांकि नीरज ने गोल्ड हासिल कर लिया हो लेकिन उनके लिए फाइनल से पहले चीजे सही नहीं थी। एक अखबार को इंटरव्यू में नीरज ने ये बताया था कि उनका जैवलिन मिल नहीं रहा था। जब उन्होंने अपने जैवलिन को तलाशा तो वो पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास मिला।

niraj

एक इंटरव्यू में नीरज ने बताया, ‘मैं फाइनल की शुरुआत से पहले अपना जैवलिन तलाश कर रहा था। मुझे वह मिल नहीं रहा था। अचानक, मैंने देखा कि अरशद नदीम मेरे जैवलिन के साथ घूम रहा है। मैंने उससे कहा, ‘भाई यह मेरा जैविलन है, यह मुझे दे दो। मुझे इससे थ्रो करना है।’ ये कहने के बाद अरशद ने मुझे मेरा जैवलिन दिया। इस दौरान नीरज चोपड़ा ने ये भी कहा कि तभी आपने देखा होगा कि खेल के दौरान मैंने अपना पहला थ्रो काफी जल्दबाजी में फेंका था। आगे नीरज ने कहा कि क्वॉलिफाइंग राउंड में अरशद नदीम का प्रदर्शन बेहतर था। फाइनल में भी उसने बेहतर प्रदर्शन किया। नीरज ने कहा कि मुझे लगता है पाकिस्तान के पास जैवलिन में रूचि दिखाने का अच्छा मौका है। वो आगे जाकर इसमें अच्छा कर सकते हैं।

पाकिस्तान के लोगों को दिया संदेश

पाकिस्तान के लोगों को नीरज ने एक संदेश भी दिया। नीरज ने कहा कि अरशद नदीम को सपॉर्ट करें। उन्होंने पाकिस्तान को जैवलिन में पहचान दिलाई है ऐसे में उसे आपके सहयोग की जरूरत है। बता दें, टोक्यो खेल में नदीम पाकिस्तान के पदक दावेदार थे। हालांकि उनके द्वारा फैंका गया थ्रो मेडल के लायक नहीं गया। इससे पहले अरशद नदीम ने 85.16 मीटर का थ्रो किया था जिसकी बदौलत उन्हें फाइनल के लिए क्वालिफाई किया गया था। नदीम ग्रुप बी में तीसरे नंबर पर थे।

नीरज और अरशद के बीच रहा कड़ा मुकाबला

neeraj chopra6

वैसे तो अरशद नदीम, नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श बता चुके हैं लेकिन ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट के प्लेयर प्रोफाइल सेक्शन में उन्होंने नीरज चोपड़ा को अपना हीरो बताया है। नदीम पाकिस्तान के ऐसे पहले एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक में किसी भी ट्रैक और फील्ड इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। लंपिक के फाइनल से पहले भी नीरज और अरशद नदीम का आमना-सामना हो चुका था। इस दौरान दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।