newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK Asia Cup 2022: महामुकाबले के लिए एक बार फिर से हो जाइए तैयार, भारत-पाकिस्तान का इस दिन होगा मैच

Ind Vs Pak: एशिया कप 2022 में दो ग्रुप बने हुए हैं और इसमें 3-3 टीमें शामिल है। ऐसे में ये बात तो तय है कि एक ग्रुप में से दो ही टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी।

नई दिल्ली। दुबई में उपमहाद्वीप की टीमों के क्रिकेट का सबसे प्रमुख आयोजन एशिया कप 2022 खेला जा रहा है। इस बार के एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमों ने हिस्सा लिया है। ऐसे में कुल मिलाकर 6 टीमें हैं जो एशिया कप की ट्रॉफी के लिए जद्दोजहद करती हुई दिखाई देंगी। इन सब में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बना हुआ है। ये दोनों की चिर-प्रतिद्वंदी टीम एक ही ग्रुप स्टेज में हैं। भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में पहला मुकाबला बीते 28 जुलाई को खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट रहते मात दी। इन दोनों देशों के क्रिकेट प्रसंशक की चाहत है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच और भी मैच खेले जाए, जिससे कि वो रोमांचित हो सके। बता दें कि 28 अगस्त को हुए मुकाबला के बाद भी भारत पाकिस्तान के बीच और भी मैच होने हैं। सुपर-4 में इन दोनों टीमों का एक बार फिर से आमना-सामना होना लगभग तय हो गया है।

men's asia cup saddule

एक बार फिर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप 2022 में दो ग्रुप बने हुए हैं और इसमें 3-3 टीमें शामिल है। ऐसे में ये बात तो तय है कि एक ग्रुप में से दो ही टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। ऐसे में यदि भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग के ग्रुप की बात करें तो इसमे से भी दो ही टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। हॉन्ग-कॉन्ग की टीम भारत और पाकिस्तान के सामने काफी कमजोर है। ऐसे में हॉन्ग-कॉन्ग की टीम को अपने ग्रुप की दोनों टीमों को हराना आसान नहीं होगा। अगर टूर्नामेंट की बात करें तो ये रॉबिन फॉर्मेट में होगा। जिसमें राउंड की सभी चार टीमें एक दूसरे के साथ भिड़ेंगी। माना जा रहा है कि इसमें भारत और पाकिस्तान की एक बार फिर से भिड़ंत हो सकती है। दरअसल, ग्रुप ए की दो टॉप टीमें ए1 और ए2 का मैच होगा। यह मुकाबला 4 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। यदि भारत और पाकिस्तान की टीम अपने ग्रुप से पहुंचते हैं तो इस दिन मुकाबला होगा। यानी क्रिकेट फैंस के लिए 4 सितंबर का दिन सुपर संडे भी बन सकता है।