newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World cup: टी-20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, पहले ही दिन मैदान पर आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, जानें तारीख

T-20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी (ICC) पुरुष टी 20 विश्व कप (T-20 WOrld Cup 2021) के सुपर 12 स्टेज में मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। इसके साथ ही टी-20 का शेड्यूल जारी हो गया है।

दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी (ICC) पुरुष टी 20 विश्व कप (T-20 WOrld Cup 2021) के सुपर 12 स्टेज में मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। इसके साथ ही टी-20 का शेड्यूल जारी हो गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी पुष्टि की। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरूआत राउंड-1 के ग्रुप बी मुकाबले से होगी जहां मेजबान ओमान का सामना पीएनजी से होगा। इसी दिन स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा।

ICC

श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीम ग्रुप ए में हैं। राउंड-1 मुकाबले 22 अक्टूबर तक चलेंगे और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-12 स्टेज में जाएंगी। सुपर-12 में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा जहां दोनों टीमें अपने पहले टी20 खिताब के लिए अभियान की शुरूआत करेंगे।

पिछले संस्करण की फाइनलिस्ट टीमें, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का सामना इसी दिन दुबई में होगा। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 30 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। इस ग्रुप के मैचों का समापन छह नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और विंडीज तथा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले से होगा।

सुपर-12 ग्रुप में अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरूआत 25 अक्टूबर से करेगा जहां पहले राउंड के ग्रुप बी के विजेता के साथ उसका मैच होगा। न्यूजीलैंड भी इस दिन पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलेगा। पहला सेमीफाइनल मैच अबु धाबी में 10 नवंबर, दूसरा सेमीफाइनल दुबई में 11 नवंबर और फाइनल मुकाबला दुबई में 14 नवंबर को खेला जाएगा। सभी तीन मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

T20 वर्ल्ड कप मैच शेड्यूल 

Super 12s

23 Oct: Australia v South Africa, Abu Dhabi (14h00); England v West Indies, Dubai (18h00)

24 Oct: A1 v B2, Sharjah (14h00); India v Pakistan, Dubai (18h00)

25 Oct: Afghanistan v B1, Sharjah (18h00)

26 Oct: South Africa v West Indies, Dubai (14h00); Pakistan v New Zealand, Sharjah (18h00)

27 Oct: England v B2, Abu Dhabi (14h00); B1 v A2, Abu Dhabi (18h00)

28 Oct: Australia v A1, Dubai (14h00)

29 Oct: West Indies v B2, Sharjah (14h00); Pakistan v Afghanistan, Dubai (18h00)

30 Oct: South Africa v A1, Sharjah (14h00); Australia v England, Dubai (18h00)

31 Oct: Afghanistan v A2, Abu Dhabi (14h00); India v New Zealand, Dubai (18h00)

1 Nov: England v A1, Sharjah (18h00)

2 Nov: South Africa v B2, Abu Dhabi (14h00); Pakistan v A2, Abu Dhabi (18h00)

3 Nov: New Zealand v B1, Dubai (14h00); India v Afghanistan, Abu Dhabi (18h00)

4 Nov: Australia v B2, Dubai (14h00); West indies v A1, Abu Dhabi (18h00)

5 Nov: New Zealand v A2, Sharjah (14h00); India v B1, Dubai (18h00)

6 Nov: Australia v West Indies, Abu Dhabi (14h00); England v South Africa, Sharjah (18h00)

7 Nov: New Zealand v Afghanistan, Abu Dhabi (14h00): Pakistan v B1, Sharjah (18h00)

8 Nov: India v A2, Dubai (18h00)

Knock-out stage

10 Nov: Semi-final 1 (A1 v B2), Abu Dhabi (18h00)

11 Nov: Semi-final 2 (B1 v A2), Dubai (18h00)

14 Nov: Final, Dubai (18h00)