newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhajji’s playing 11: हरभजन सिंह ने बनाई प्लेइंग 11, किया कई स्टार खिलाड़ियों को दरकिनार

Bhajji’s playing 11: हरभजन सिंह ने प्लेइंग 11 बनाई है। इस टीम में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, एम एस धोनी और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दे कर सबको चौका दिया है। उन्होंने अपनी टीम का कप्तान IPL 2022 को अपने नाम करने वाली गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है।

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के इस साल का सीजन समाप्त हो गया है। इस सीजने के खत्म होन के बाद क्रिकेट से जुड़े दिग्गज क्रिकेटर या यूं कहें कि रिटायर्ड खिलाड़ी अपनी-अपनी पसंद की टीमें बनाने में लगे हुए है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई थी। अब इसके बाद इंडिया के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने बनाई है। इस टीम में उन्होंने कई भारतीय टीम के अहम खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।

harbhajan singh

IPL 2022 का समापन हो चुका है। अब इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के आधार पर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्लेइंग 11 बनाने में मशरूफ हैं। इसी के मद्देनजर क्रिकेट की दुनिया से सन्यांस ले चुके स्टार स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने प्लेइंग 11 बनाई है। इस टीम में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, एम एस धोनी और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दे कर सबको चौका दिया है। उन्होंने अपनी टीम का कप्तान IPL 2022 को अपने नाम करने वाली गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है।

hardik pandiya

हरभजन सिंह ने अपनी टीम में हार्दिक पांड्या के अलावा इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोस बटलर और लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपने दम पर प्लेऑफ में पहुंचाने वाले कप्तान केएल राहुल के बल्लेबाजी के लिए शामिल किया है। इसके बाद भज्जी ने पंजाब किंग्स के लिविंगस्टोन, रॉयल चैलेंजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसल व गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज राशिद खान को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

भज्जी की प्लेइंग 11

हार्दिक पांड्या(कप्तान), जोस बटलर, के एल राहुल, राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल,जोश हैजेलवुड, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी(12 खिलाड़ी)।