newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neeraj Chopra: ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा से फेसबुक पर जुड़ सकते हैं उनके फैंस, जानें पूरी खबर

Neeraj Chopra: टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में भारत के लिए जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंककर देश को स्वर्ण पदक दिलाया। ऐसे में अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अगर आप नीरज से बात करना चाहते हैं तो फेसबुक के जरिए उनसे जुड़ सकते हैं।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में भारत के लिए जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंककर देश को स्वर्ण पदक दिलाया। उनकी उपलब्धि पर देशभर के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। उनकी फैन फोलोइंग भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अगर आप नीरज से बात करना चाहते हैं तो फेसबुक के जरिए उनसे जुड़ सकते हैं।

Neeraj Chopra

दरअसल, वो आज शाम 4 बजे एक वर्चुअल इवेंट अटेंड करने वाले हैं, जिसमें उनके फैंस उनसे जुड़ सकते हैं। नीरज चोपड़ा ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा है- मैं आज शाम आप सभी के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं! मुझसे जुड़ें और अपने प्रश्न पूछें। उनके फैंस उनसे जुड़ने के लिए और बातचीत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

चोपड़ा ने फाइनल से पहले पाक के अरशद नदीम से मांगा था अपना भाला

एक इंटरव्यू में नीरज ने बताया कि फाइनल मुकाबले में उनके लिए सबकुछ ठीक नहीं था। दरअसल, जब वो अपने मुकाबले के लिए तैयार हुए थे तो उनका भाला मिल नहीं रहा था। उस समय उनका भाला पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम के पास था।

उन्होंने बताया था- मैं अपना भाला ढूंढ़ रहा था। लेकिन वो मुझे मिला नहीं, अचानक मैंने देखा कि अरशद नदीम मेरी ओर मेरा भाला लेकर आ रहे हैं, तब मैंने उनसे कहा कि ये भाला मुझे दे दो क्योंकि ये मेरा है। तब उन्होंने मेरा भाला मुझे दिया।

नीरज चोपड़ा Neeraj chopra

अरशद के बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा- नदीम ने क्वालीफाइंग राउंड के अलावा फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि ये पाक के लिए अच्छा संकेत है। वो जेवलिन थ्रो में अगर अधिक रुची दिखाएंगे तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।