newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND Vs WI: 1st T-20I, तीन मैचों की सीरिज का पहला मुकाबला आज, कैसी रहेगी ईडेन गार्डन की पिच और क्या हो सकती है आपकी ड्रीम इलेवन टीम, जानिए सबकुछ

IND Vs WI:भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की शृंखला का पहला मैच आज यानी बुधवार को कोलकाता के ईडेन-गार्डन पिच पर खेला जाने वाला है। मैच शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है। आप मैच को स्टार स्पोर्टस चैनल्स पर लाइव देख सकते हैं, इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे शृंखला के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी।

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की शृंखला का पहला मैच आज यानी बुधवार को कोलकाता के ईडेन-गार्डन पिच पर खेला जाने वाला है। मैच शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है। आप मैच को स्टार स्पोर्टस चैनल्स पर लाइव देख सकते हैं, इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे शृंखला के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी। गौरतलब है कि 3 मैचों की यह t-20 शृंखला है जिसमें किरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज टीम की अगुआई करेंगे, हालांकि पहले वनडे के बाद पोलार्ड बाकी बचे वनडे मैचों में नहीं खेले थे, लेकिन अब वे वापसी कर चुके हैं। वहीं, विराट कोहली द्वारा इस्तीफे के बाद रोहित अब भारतीय टीम के अगुआ बने हैं और टीम ने वनडे में विपक्षी खेमे का सुपड़ा साफ करने के साथ ही अपना इरादा साफ कर दिया है। दोनों टीमें अब तक 17 दफा इस फॉर्मेट में आमने सामने हो चुकी है जिसमें भारतीय टीम ने कैरेबियन टीम को 10 बार धूल चटाई है।

EDEN

पिच रिपोर्ट

अधिकांश मौकों पर कोलकाता की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए संतुलित दिखी है। शुरूआत में तेज गेंदबाजों को विकेट से स्विंग मिल सकती है, लेकिन स्पिनर्स के लिए भी विकेट मदद देने वाली है। शुरू में संभलकर खेलने के बाद टीम अपना गियर्स बदल सकती है।

virat

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

रोहित, विराट, पोलार्ड, होल्डर

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

ईशान किशन(C), निकलस पूरन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ब्रैंडन किंग, जेसन होल्डर(VC), किरोन पोलार्ड, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युज्वेंद्र चहल, अकील हुसैन