newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023 Prize Money: अगर टीम इंडिया जीत लेती है वर्ल्ड कप, तो ये कंपनी बांटेगी 100 करोड़ रुपए, CEO का बड़ा ऐलान

World Cup 2023 Prize Money: पुनित गुप्ता ने यह ऐलान बड़ा करके सुर्खियों के बाजार को गुलजार कर दिया है। इस बीच पुनित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है, जिमसें उन्होंने 2011 के विश्व कप के अपने अनुभवों को बयां किया है।

नई दिल्ली। साहब…! हम हिंदुस्तानियों के लिए क्रिकेट महज एक खेल नहीं है, बल्कि वो स्पीरियट और इमोशन है, जिसके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। कुछ भी मतलब कुछ भी। अगर आपको हमारी बात पर विश्वास ना हो रहा है, तो जरा मिलिए पुनित गुप्ता नाम के शख्स से जिन्होंने साबित कर दिया है कि क्रिकेट वाकई में हम हिंदुस्तानियों के लिए महज एक खेल नहीं है, बल्कि वो इमोशन है, जिसके लिए हम कुछ भी कर गुजर सकते हैं। दरअसल, पुनित गुप्ता ने वर्ल्ड कप फाइनल के बीच एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिससे वाकिफ होने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा कि यकीनन क्रिकेट हमारे लिए महज एक खेल नहीं है। जी हां…पुनित ने टीम इंडिया के जीतने पर अपने ग्राहकों को 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। कोई गुरेज नहीं यह कहने में उनके द्वारा किया गया यह ऐलान बेहद ही अद्भुत है, जिसकी अभी चौतरफा चर्चा हो रही है।

World Cup

आपको बता दें कि आगामी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होना है। ये दोनों ही टीमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं। ऑस्ट्रेलिया ने जहां पांच बार, तो टीम इंडिया ने दो बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में रोहित की सेना के कांधों पर बड़ी जिम्मेदारी है कि ऑस्ट्रेलिया को हार का धूल चटाकर फाइनल का खिताब अपने नाम करें। ध्यान दें, बीते शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। अब उसका सामना टीम इंडिया से होगा। दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है। वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले दोनों ही टीमें सहित क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह अपने चरम पर है और सभी यह जानने के लिए आतुर हो चुके हैं कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कौन अपने नाम करने जा रहा है।

cricket world cup

वहीं, पुनित गुप्ता ने यह ऐलान बड़ा करके सुर्खियों के बाजार को गुलजार कर दिया है। इस बीच पुनित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है, जिमसें उन्होंने 2011 के विश्व कप के अपने अनुभवों को बयां किया है। अपने पोस्ट में पुनित ने बताया कि जब 2011 में विश्व कप हुआ था, तो उस वक्त वो कॉलेज में पढ़ते थे। उस वक्त वो अपने दोस्तों के साथ विश्व कप देखने पहुंचे थे और जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी, तो अपने दोस्तों के साथ इस खुशी को खूब इंजॉय किया था, लेकिन आज जब वर्ल्ड कप होने जा रहा है, तो उनका कोई दोस्त आज की तारीख में उनके साथ नहीं है, लिहाजा उन्होंने फैसला किया कि क्यों वो अपनी कंपनी के ग्राहकों को इस खास मौके पर कुछ तोहफा दे। बहरहाल, अब सभी को उस पल का इंतजार है, जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दुनिया की दो सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम मैदान में पूरे दमखम के साथ उतरेंगी। ऐसे में प्रत्येक भारतवासी को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस जीत के खिताब को अपने नाम करें।