newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: मैच के दौरान मैदान पर दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, बालकनी से खड़े होकर पंत-ईशांत पर भड़के विराट कोहली

IND vs ENG: मैदान पर रौशनी का स्‍तर बेहद खराब हो गया था, लेकिन फिर भी रिषभ पंत और नए बल्‍लेबाज इशांत शर्मा बल्‍लेबाजी करते रहे। जो विराट कोहली को जरा भी पसंद नहीं आया और वो लॉर्ड्स की बालकनी में खड़े हो गए और पंत-इशांत पर चिल्‍लाते हुए नजर आए

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान लॉर्ड्स टेस्ट टेस्ट मैच के चौथे दिन आखिरी आधे घंटे के खेल के दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत और इशांत शर्मा पर नाराज होते हुए नजर आए। बताया गया है कि ऋषभ और इशांत खराब रौशनी के बावजूद भी बेवजह लगातार बल्‍लेबाजी कर रहे थे। यह बात विराट कोहली को जरा भी पसंद नहीं आई। कहा जा रहा है कि इस मैच के आखिरी एक घंटे के दौरान भारत की स्थिति कुछ खास नहीं थी। पहले तो पुजारा 45 रन बनाकर आउट हो गए, और इसके बाद 61 रन के निजी स्‍कोर पर उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे भी आउट हो गए। तो वहीं रवींद जडेजा भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए।

यहां से भारत के लिए यह मैच बचा पाना मुश्किल नजर आ रहा था। दिन का खेल खत्‍म होने में आखिरी आठ ओवर में भारत की कोशिश थी कि वह मैच को अंत तक ले जाए और किसी तरह इस मैच को ड्रॉ पर खत्‍म किया जाए। खेल के आखिर आधे घंटे में खेल के दौरान मैदान पर रौशनी का स्‍तर बेहद खराब हो गया था, लेकिन फिर भी रिषभ पंत और नए बल्‍लेबाज इशांत शर्मा बल्‍लेबाजी करते रहे। जो विराट कोहली को जरा भी पसंद नहीं आया और वो लॉर्ड्स की बालकनी में खड़े हो गए और पंत-इशांत पर चिल्‍लाते हुए नजर आए।

वहीं विराट कोहली के थोड़ी ही देर बाद सीनियर बल्‍लेबाज रोहित शर्मा भी खड़े हुए और पंत और इशांत को अंपायर्स के पास जाकर खराब रौशनी का हवाला देने के लिए कहते दिखाई दिए। विराट की यह मुहीम रंग लाई। लाइट मीटर से रौशनी के स्‍तर की जांच के बाद तुरंत ही मैच को रोक दिया गया। वहीं खत्‍म होने तक भारत ने छह विकेट के साथ 181 रन बनाए थे। वहीं पहली पारी के आधार पर इंग्‍लैंड की 27 रनों की बढ़त को देखते हुए अब भारत के पास केवल 154 रन की बढ़त ही प्राप्‍त है।