newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs New Zealand WTC Final Southampton Weather Updates: साउथैम्प्टन में बारिश ने खेल में डाला खलल, मैच हो सकता है बर्बाद

Southampton Weather Updates: इससे पहले सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (54) के शानदार अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में भारत के खिलाफ खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए।

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (India vs NZ ) के बीच इंग्लैंड के साउथैम्प्टन (Southampton ) में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन खेल में लगातार बारिश खलल डाला रहा है। पहले दिन से ही बारिश के चलते मैच लगातार प्रभावित हो रहा है। WTC के फाइनल मैच में लगातार संकट के बदल छाए हुए है। चौथे दिन भी भारतीय फैंस को निराशा हाथ लग सकती है। बताया जा रहा है आज भी साउथैम्प्टन में पूरे दिन बारिश होने के आसार है। जिसके बाद आज खेल भी बर्बाद हो सकता है।

WTC Final Stadium

साउथैंप्टन में सोमवार को मौसम बेहद ही खराब रहेगा। अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जाएगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस होगा। साउथैंप्टन में आज धूप निकलने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। जो कि भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर है।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (54) के शानदार अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में भारत के खिलाफ खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए और वह अभी भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है। भारत की पहली पारी दूसरे सत्र में 217 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

India vs NZ

न्यूजीलैंड की ओर से स्टंप्स तक कप्तान केन विलियम्सन 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन और रॉस टेलर दो गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को अबतक एक-एक विकेट मिला है।