newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को फाइनल मुकाबले में हराया, युवा शेरों ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को 27 अगस्त 2022 से होने वाले एशिया कप में जाना है। इसका आयोजन यूएई में होना है। एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 28 अगस्त को होना है।

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज के अंतिम को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा। मैच के हीरो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रहे। जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने भी शानदार पारी खेली। एक वक्त लग रहा था कि भारत ये मैच आसानी से जीत जाएगा, लेकिन सिकंदर रजा ने शानदार शतक लगाकर भारत के मुंह से जीत छीनने का भरपूर प्रयास किया। इसके बाद वो 49वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने उन्हें आउट किया। सिकंदर रजा ने 95 गेंदों में ताबड़तोड़ 115 रन बनाए। लेकिन वो अपनी टीम को जीताने में नाकामयाब रहे। भारतीय पारी में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम इस लक्ष्य को बनाने में कामयाब हुई। गिल ने अपनी पारी में कुल 130 रनों का योगदान दिया। 290 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 276 रनों पर सिमट कर रह गई। इस हिसाब से भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 के साथ अपने नाम किया।


जिम्बाब्वे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को 27 अगस्त 2022 से होने वाले एशिया कप में जाना है। इसका आयोजन यूएई में होना है। एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 28 अगस्त को होना है। जिम्बाब्वे सीरीज के बाद भारत के लिए एशिया कप इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान भारत के कुछ दिग्गज खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत व भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया था, लेकिन अब एशिया कप के दौरान ये खिलाड़ी मैदान पर अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा इस जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान कप्तानी निभाने वाले केएल राहुल एशिया के दौरान उप कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।