newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: लखनऊ सुपर जाइंट्स की दो लगातार हार के बाद  कौन होगा प्लेऑफ में? जानिए समीकरण..

IPL 2022: रविवार को खेले गए मैच में राजस्थान की जीत के बाद वह बेहतरीन नेट रन रेट के हिसाब से 16 अंकों दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम तीसरे स्थान खिसक गई है।

नई दिल्ली। आईपीएल के इस सीजन में पहली बार उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की धमाकेदार एंट्री के बाद अब लगातार दो हार के बाद टीम अंक तालिका में टॉप से तीसरे स्थान पर खिसक चुकी है। कई समय तक केएल राहुल की यह टीम अंक तालिका में पहला स्थान बनाए हुए थी। कुछ दिन पहले ही टीम के गुजरात टाइटंस से हारने के बाद गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वो खिलाड़ियों को लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद बीते रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ था। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने 178 रन का स्कोर रखा था। इसका पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 154 रन पर ही सिमट गई। इस बार भी टीम के केएल राहुल और डिकॉक जैसे स्टार खिलाड़ी एक बार फिर से प्लॉप रहे।

RR दूसरे स्थान पर

RR

रविवार को खेले गए मैच में राजस्थान की जीत के बाद वह बेहतरीन नेट रन रेट के हिसाब से 16 अंकों दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम तीसरे स्थान खिसक गई है। हांलाकि, लखनऊ सुपर जाइंटस की टीम के भी 16 अंक है। इसके बाद अब दोनों टीमों को एक-एक मैच और खेलना है। इसके बाद ही इन दोनों टीमों की पोजिशन का पता चल पाएगा।

प्लेऑफ की राह

अगर बात करे आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ में रहने वाली टीमों की तो इसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू (RCB) और पंजाब किंग्स भी शामिल है। एक तरफ जहां रॉयल चैलेंजर्स बेग्लुरू 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। यदि आरसीबी अपना बचा हुआ मैच जीतने में कामयाब रहती है, तो ऐसे में 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में अपनी दावेदारी पेश करेगी। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के 12-12 पॉइंट्स हैं। इसमें इन दोनों का भी आपस में मैच होगा और ये तय है कि एक टीम ही अपने दोनों  मैच जीत पाएगी। ऐसे में पंजाब और दिल्ली से भी एक टीम प्लेऑफ में अपनी दावेदारी पेश कर सकती है।