newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Points Table: केपटाउन में ऐतिहासिक जीत का भारत को फायदा, WTC पॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पहुंची टीम इंडिया

ICC World Test Championship 2023-25 Points Table: कीवी टीम 12 अंक और 50 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ तीसरे, चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, पांचवें पायदान पर बांग्लादेश है। जबकि 45.83 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ छठे और वेस्टइंडीज 16.67 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ 7वें स्थान पर है। WTC प्वाइंट टेबल पर इंग्लैंड आठवें और 9वें नंबर पर श्रीलंका है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने कल केपटाउन में इतिहास रच दिया। भारत ने अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर कर दिया। टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही है। वहीं साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हराकर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा फायदा हुआ है। टीम इंडिया WTC के पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है। आईसीसी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए इसकी जानकारी भी दी है। बता दें कि भारत 54.16 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है, जबकि 50 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर है।

वहीं कीवी टीम 12 अंक और 50 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ तीसरे, चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, पांचवें पायदान पर बांग्लादेश है। जबकि 45.83 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ छठे और वेस्टइंडीज 16.67 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ 7वें स्थान पर है। WTC प्वाइंट टेबल पर इंग्लैंड आठवें और 9वें नंबर पर श्रीलंका है। टीम इंडिया दो बार WTC के फाइनल में पहुंची है लेकिन दोनों ही बार भारत को हार ही मिली है।

बता दें कि भारत और अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई। जिसमें साउथ अफ्रीका ने पहला मुकाबले में भारत 32 रन और एक पारी से हराया था। वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी।

खास बात ये है कि भारत ने पिछले 31 साल से केपटाउन में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था। इस मैदान में भारत ने 6 टेस्ट मैचों में 4 हारे थे वहीं 2 मैच ड्रॉ किए थे। लेकिन रोहित की सेना ने मैच जीतकर इतिहास बना दिया। इसके अलावा ये 147 साल के क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटा टेस्ट रहा है। सिर्फ डेढ़ दिन में भारत ने अफ्रीका को धूल चटाई। इस टेस्ट मैच में दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 107 ओवर ही फेंके गए।