newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के कारण स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक गेम्स की वजह से IOC को बड़ा नुकसान

कोरोनावायरस के कारण स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक गेम्स की वजह से IOC को बड़ा नुकसान होने वाला है।

टोक्यो। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने उन दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कोरोनावायरस के कारण आईओसी टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने के पक्ष में नहीं थी।

Thomas Bach

उन्होंने ‘साजिश की उन बातों’ को भी खारिज कर दिया जो ओलंपिक को 2021 में कराने से जोड़कर की जा रही हैं। बाक ने जर्मन अखबार वेल्ट एम सोनटाग से कहा कि ओलंपिक खेलों के स्थगित होने के कारण इन खेलों में आईओसी की लागत कई करोड़ डॉलर बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय वास्तविक आंकड़ों का पता लगाना मुश्किल है। इससे उन्हें नुक्सान होगा।

OLYMPICS-IOC

बाक ने कहा, “इस तरह की भावनात्मक स्थितियों में, एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में, आप केवल सहज आने वाली सोच के आधार पर निर्णय नहीं ले सकते। वास्तव में हम पर झिझक या पारदर्शिता की कमी का आरोप नहीं लगाया जा सकता है। ”

उन्होंने कहा, “षड्यंत्र की बातों की काट के लिए यही कहना पर्याप्त है कि आईओसी के पास खेल रद्द होने के मामले में बीमा था, स्थगन के मामले में नहीं।” बाक ने कहा, ” हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एथलीटों की स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है और इसमें हर कोई शामिल है।”


बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया है और अब इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच में होगा।