newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK Asia Cup 2022: पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारत को लगा करारा झटका, ये अहम खिलाड़ी हुआ बाहर

Ind Vs Pak: दरअसल, पाकिस्तान के मुकाबले में अपने बल्ले से अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी…

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्ताम की टीम एक बार फिर से एशिया कप 2022 में 4 सितंबर को आमने-सामने होंगी। बीते कल पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग को एकतरफा शिकस्त दे दी। इस मैच के बाद स्पष्ट हो गया कि अब आने वाली तारीख 4 सितंबर को एक बार फिर से भारतीय टीम अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भिड़ेगी। इससे पहले एशिया कप 2022 में बीते 28 अगस्त को ये दोनों टीमें एक दूसरे के साथ मैदान पर दो-दो हाथ करती हुई दिखी थी। इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट रहते पाकिस्तानी टीम को हार का मुंह दिखाया था। अब इसके बाद रविवार को एक बार फिर से ये दोंनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलते हुए दिखाई देंगी। इस मैच से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के मुकाबले में अपने बल्ले से अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अब एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। ये खबर भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।

ravindra jadeja

एशिया कप से बाहर हुए जडेजा

28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में उनको करारी शिकस्त देने में मुख्य भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा टीम से बार हो चुके हैं। दरअसल, जडेजा को घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर होना पड़ा है। अब उनकी जगह मैदान पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले जडेजा ने भारत को दोनों मैच पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ मैच खेला था। पाकिस्तान के खिलाफ जब टीम नाजुक स्थिति में थी तब जडेजा ने मैदान पर टिककर 29 गेंदों में 35 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी।

ravindra jadeja

अब भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पाकिस्तान के साथ अहम मुकाबले से पहले बाहर हो चुके हैं, तो ऐसे में टीम इंडिया को उनकी कमी जरूर खलेगी। इसके पीछे की वजह ये भी है कि वो टीम के चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है, जिन्हें क्रिकेट खेलने का लंबा अनुभव हो।