newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shane Warne Death:शेन वॉर्न निधन मामले में नया एंगल, पुलिस ने खोला बड़ा राज, जिससे हैं अब तक सब अनजान…!

Shane Warne Death: आखिर पूरा माजरा क्या है। तो माजरा यह है कि पुलिस शेन के उन साथियों से पूछताछ करना चाहती थी, जो खिलाड़ी के साथ थाईलैंड में पार्टी के दौरान मौजूद थे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब पुलिस ने शेन के साथियों के साथ निधन मामले में सभी पहलुओं पर पूछताछ संपन्न कर ली है।

नई दिल्ली। विगत शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के भूतपूर्व खिलाड़ी व महान स्पिनर शेन वॉर्न का उनके विला में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वे अपने साथियों संग थाईलैंड स्थित विला में पार्टी करने पहुंचे थे। हालांकि, हॉर्ट अटैक के बाद उन्हें चिकित्सकों के पास उपचार हेतु ले जाया गया, लेकिन अफसोस उनकी जान नहीं बच पाई। उनके असामायिक निधन से खेल जगत में शोक की लहर है। देश-दुनिया के सभी खिलाड़ी शेन वॉर्न के निधन स्तब्ध हैं। किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि अब वे हमारे बीच नहीं रहे। वहीं, शेन वॉर्न के मामले में पुलिस भी सक्रिय नजर आ रही है। एक पल के लिए किसी के लिए यह काफी हैरान करने वाला था कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि शेन वॉर्न के निधन मामले में पुलिस को दाखिल होना पड़ा।

Shane Warne

आखिर पूरा माजरा क्या है। तो माजरा यह है कि पुलिस शेन के उन साथियों से पूछताछ करना चाहती थी, जो खिलाड़ी के साथ थाईलैंड में पार्टी के दौरान मौजूद थे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब पुलिस ने शेन के साथियों के साथ निधन मामले में सभी पहलुओं पर पूछताछ संपन्न कर ली है। हालांकि,  शेन के साथियों से हुई पूछताछ में ऐसी कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है, जिसे संदिग्धा भरी निगाहों से देखा जाए। थाईलैंड पुलिस के मुताबिक, शेन को सांस लेने में तकलीफ थी। सीने में भी दर्द था। आस्थमा और दिल की भी समस्याएं थी, लेकिन ऐसा कुछ था नहीं, जिसे संदिग्ध भरी निगाहों से देखा जाए। पुलिस के मुताबिक, निधन से पहले शेन किसी भी नशीली पदार्थों का भी सेवन नहीं किया था।

shane-warne

वहीं, द बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस कमरे में शेन वॉर्न रह थे, वहां इनके तौलिए और तकिए पर खून के धब्बे के निशान मिले थे, अब सवाल यह है कि आखिर खून के धब्बे के निशान आए कहां से, जिसे लेकर अखबार मोटिचन ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि खिलाड़ी को सीपीआर शुरू होने पर बलगम और खून निकल रहा था, जिससे यह खून उनके कमरे में रखी वस्तुओं पर पड़ गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ी को बचाने की हर संभंव कोशिश की गई थी। उनके साथी उन्हें अस्पताल भी ले गए। चिकित्सकों ने भी भरपूर प्रयास किया है, लेकिन शायद वो अब हम सबको छोड़कर जाने का  मन बना चुके थे। वहीं, खबरों की मानें तो इतना सब कुछ हो जाने क बाद भी पुलिस ने अपनी सक्रियता में किसी भी प्रकार की नरमी नहीं लाई है। अभी-भी शेन वॉर्न  मामले में जांच का सिलसिला जारी है।