newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs England Test Series Schedule 2024: यहां देखिए भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेले जाएंगे सारे मैच

India vs England Test Series Schedule 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच यह पांच मैच की टेस्ट सीरीज लगभग 50 दिन तक चलेगी। लेकिन टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है, विराट कोहली शुरूआती2 टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे ऐसे में इंग्लैंड के टीम के पास एक शानदार मौका है कि वो शुरूआती 2 मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना सकती है.

नई दिल्ली। साल 2024 में पहली बार भारत अपने होम ग्राउंड में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। जिसके अब 2 दिन शेष रह गए है। इंग्लैंड और भारतीय टीम हैदराबाद में पहला टेस्ट खलेने के लिए पहुंच चुकी है, जहां दोनों टीम जमकर अभ्यास भी कर रही है। भारत को उसी के घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। लेकिन इंग्लैंड एक ऐसी टीम है जिसके पास वो ताकत है कि वो भारत को जरूर चुनौती दे सकती है। आइए इस खबर में आपको बताते हैं भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, साथ ही कब और कहां होगी दोनों टीमों की टक्कर..

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 25 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए दोनों टीम विशाखापट्टनम जाएंगी। जहां पर 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होगी। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15-19 फरवरी के बीच गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए दोनों टीम भारत के सबसे सफलतम कप्तान धोनी के घर रांची जाएंगी। जहां पर यह मुकाबला 23-27 फरवरी के बीच होगा।

इस सीरीज का आखिरी यानी की पांचवा टेस्ट मैच 7-11 मार्च के बीच धर्मशाला के खूबसूरत मैदान में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह पांच मैच की टेस्ट सीरीज लगभग 50 दिन तक चलेगी। लेकिन टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है, बता दें कि विराट कोहली शुरुआती 2 टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में इंग्लैंड के टीम के पास एक शानदार मौका है कि वो शुरुआती 2 मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना सके।

भारतीय टीम का इंग्लैंड के साथ  टेस्ट का इतिहास

भारत और इंग्लैंड की टीम टेस्ट इतिहास में 131 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम का अभी तक प्रभुत्व रहा है। इन 131 मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम ने 50 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने मात्र 31 मैच जीतने में कामयाब रही है वहीं दोनों टीमों के बीच 50 मैच ड्रॉ रहे है।