newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022 IND vs PAK: एक-एक करके ढेर होते गए पाकिस्तानी खिलाड़ी, विरोधी टीम के अरमानों पर पानी फेरकर भारतीय टीम ने फहराया जीत का झंडा

Asia Cup 2022 IND vs PAK: ये भारत-पाकिस्तान के पहला मैच है। बीते कल यानी शनिवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस मैच को अफगानिस्तान ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया था।

नई दिल्ली।  आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का पहला महामुकाबला हुआ। ये एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के लिहाज से पहला मैच था। बीते कल यानी शनिवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था। इस मैच को अफगानिस्तान ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया था। फिलहाल आज एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला हुआ। ये दोनों टीमें करीब 10 महीने पहले टी-20 मैच के दौरान आमने-सामने थी। जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। हालांकि, अगर पुराने रिकॉर्ड को देखें तो एशिया कप में भारतीय टीम का पाकिस्तानी टीम पर पलड़ा हमेशा भारी रहा है।  फिलहाल अब भारतीय टीम रोहित शर्मा की कमान में एशिया कप 2022 के दौरान अपने चिर-प्रदिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर जीत के अभियान की शुरुआत कर दी। आइए, अब आपको पूरे मैच के बारे  में विस्तार से सबकुछ बताते हैं।

जानिए पूरे मैच का ब्यौरा 

 भारत ने दी पाकिस्तान को मात

भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी है।  148 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। हार्दिक पंड्या ने नवाज की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। हार्दिक 33 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कोहली और जडेजा ने 33-33 रनों का योगदान दिया।

भारत को जीत के लिए 31 रनों की दरकरार

तीन ओवर्स का खेल बचा है. भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 116 रन है. रवींद्र जडेजा 24 और हार्दिक पंड्या 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 18 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है.

भारत को जीत के लिए 41 रनों की दरकार

भारत का स्कोर 16 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 107 रन हैय़  अब भारत को 24 गेंदों पर 41 रन चाहिए. रवींद्र जडेजा 22 और हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. हारिस रऊफ पारी का 17वां ओवर फेंकने आए हैं. मैच पूरी तरह से रोमांचक हो चला है.

सूर्या आउट

भारत का चौथा विकेट गिर गया है. सूर्यकुमार यादव को नसीम शाह ने बोल्ड आउट कर दिया है. सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। भारत का स्कोर अब चार विकेट पर 89 रन है. 14.2 ओवर्स का खेल हो चुका है. रवींद्र जडेडा और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं।

6 ओवर का खेल बाकी

आखिरी छह ओवर का खेल बचा हुआ है और भारत को अब भी 59 रन बनाने हैं. सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा दोनों ही 18-18 रन बनाकर खेल रहे है. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।  पाकिस्तान का रिव्यू बर्बाद चला गया है. शाहनवाज दहानी की बॉल पर रवींद्र जडेजा के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील हुई जिसके बाद पाकिस्तान ने रिव्यू लिया. हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले या दस्ताने पर नहीं लगी है।

जीत के करीब भारत

13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। भारत ने इस दौरान तीन विकेट पर 83 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा 16 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को अब जीत के लिए 42 बॉल पर 65 रनों की दरकार है।

11 ओवर की हुई समाप्ति 

11 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है। भारत का स्कोर तीन विकेट पर 69 है। उधऱ, रवींद्र जडेजा 9 और सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं भारत को जीत के लिए अब भारत को 54 गेंदों पर 79 रनों की दरकार है।

10 ओवर की समाप्ति हो चुकी है

इस समय टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन है। रवींद्र जडेजा 8 और सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों पर अब बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है.

कोहली हुए आउट

विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट को मोहम्मद नवाज ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया। यह भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। दरअसल, हुआ यूं कि कोहली बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइमिंग सही नहीं बैठी और वह कैच आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।

भारत को लगा बड़ा झटका

कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए हैं। रोहित को मोहम्मद नवाज ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 12 रनों की पारी खेली। अब रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं।  भारत का स्कोर 8.2 ओवर के बाद दो विकेट पर 51 रन है.

पावरप्ले की समाप्ति

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी अब क्रीजपर लय में नजर आ रही है। कोहली तो काफी बेहतर फॉर्म में नजर आ रहे हैं।  उन्होंने अबतक 24 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए हैं जिसमें तीन चौके और एक और छक्का शामिल है। वहीं, रोहित शर्मा चार रन पर खेल रहे हैं। बता दें कि  भारत का स्कोर 6 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 39 रन है।

पांच ओवर का हुआ समाप्त 

पांच ओवर्स भारतीय टी खेल चुकी है। भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल एक विकेट पर 29 रन है। विराट कोहली 24 और कप्तान रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं।

चार ओवर की हुई समाप्ति 

चार ओवर की समाप्ति हो चुकी है। भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है। विराट कोहली 19 और रोहित शर्मा तीन रन बनाकर खेल रहे है। कोहली ने अपनी पारी में अबतक 1 चौका और एक छक्का लगाया है।

कोहली का चौका

कोहली ने अपना पहला चौका दिया है। उनके चौका लगाते हुए स्टेडियम  में मौजूद प्रशंसकों के चेहरे खिल गए हैं।

भारत का स्कोर

भारतीय टीम का स्कोर दो ओवर्स के बाद एक विकेट पर 10 रन है। विराट कोहली आठ और रोहित शर्मा एक रन पर खेल रहे हैं। उधर, पाकिस्तान की ओर से दूसरा ओवर शाहनवाज दहानी ने फेंका जिसमें सात रन आए।

कोहली को मिला जीवनदान

विराट कोहली को जीवनदान मिला है। नसीम शाह की बॉल पर विराट का एक कठिन कैच दूसरी स्लिप में खड़े फखर जमां ने टपका दिया है। अब देखना होगा कि कोहली इस जीवनदान का कितना फायदा उठाते हैं।

भारत को मिला 148 का  टारगेट

पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया है। पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई। पाकिस्तान की ओर से आखिरी विकेट के रूप में शाहनवाज दहानी आउट हुए जिन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर दिया।

पाकिस्तान को नौवा झटका

भुवनेश्वर कुमार ने अगली गेंद पर डेब्यू कर रहे नसीम शाह को भी पवेलियन भेज दिया है।. नसीम शाह खाता भी नहीं खोल पाए। पाकिस्तान का स्कोर- 128/9 है।

पाकिस्तान के आठ विकेट गिरे

भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया है। शादाब खान 10 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. पाकिस्तान का स्कोर 128/8।

पाकिस्तान को सांतवा बड़ा झटका

भारतीय टीम को सातवीं सफलता भी मिल गई है।  अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नवाज को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिया है।

पाकिस्तान के छह विकेट गिरे

भुवनेश्वर कुमार ने भारत को छठी सफलता दिलाई है. खतरनाक बल्लेबाज आसिफ बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. आसिफ का कैच सूर्यकुमार यादव ने लिया.

पाकिस्तान ने किया 111 स्कोर पूरा

16 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 111 रन है। आसिफ अली 9 और शादाब खान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. चहल ने अपने चार ओवर्स में 32 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

हार्दिक ने दिलाई भारत को एक और बड़ी सफलता

हार्दिक पंड्या ने अपना तीसरा विकेट लिया है. अबकी बार हार्दिक ने खुशदिल शाह को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। खुशदिल शाह महज दो रन बना पाए। पाकिस्तान का स्कोर 14.3 ओवर्स में पांच विकेट पर 98 रन है।

 पाकिस्तान को 4वां झटका

मोहम्मद रिजवान का विकेट आखिरकार भारत को मिल ही गया है. रिजवान को पंड्या ने आउट किया है. गेंद रिजवान के बैट पर लगकर आवेश खान के हाथों में चली गई। रिजवान ने 42 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया।

 क्रीज पर डटे हैं रिजवान

मोहम्मद रिजवान क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके हैं और उनका विकेट लेना भारत के लिए बेहद जरूरी है। 14 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 96 रन है। रिजवान 43 और खुशदिल शाह दो रन पर नॉटआउट हैं।

पाकिस्तान को तीसरा बड़ा झटका

हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम को तीसरी बड़ी सफलता दिलाई है। उऩ्होंंने इफ्तिखार अहमद को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया।  इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। 12.1 ओवर्स के बाद स्कोर- 87/3। खुशदिल शाह बैटिंग करने आए हैं।

11 ओवर की हो चुकी समाप्ति

11 ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. इस दौरान पाकिस्तान ने दो विकेट पर 76 रन बनाए है। मोहम्मद रिजवान 35 और इफ्तिखार अहमद 18 रन बनाकर क्रीज पर है। दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 26 रनों की पार्टनरशिप हुई है।

पाकिस्तान ने पूरे किए 50 रन- 28 अगस्त- 08.17

पाकिस्तान ने अपने 50 रन पूरे कर लिए है। इस स्कोर को बनाने में पाकिस्तानी टीम ने 6.5 ओवर लिए। इसका मतलब हुआ कि कुल 41 गेंदों पर पाकिस्तान ने अपनी टीक के 50 रन पूरे किए हैं। अभी क्रीज पर मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद मोजूद हैं।

पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका- 28 अगस्त- 08.12

पाकिस्तान को दूसरा झटका उनके दिग्गज बल्लेबाज फखर जमां के रूप में लगा है। आवेश खान ने उन्हें विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पास कैच थमाकर पेवेलियन भेजा। इस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 43 रन पर 2 विकेट है। भारत इस मैच में लगातार अपनी पकड़ को मजबूत बना रहा है।


5 ओवर के बाद पाकिस्तान का 20-1 विकेट- 28 अगस्त- 08.06 PM

इस मैच में अभी तक भारतीय टीम ने अपनी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम पर खासा दबाव बना के रखा है। मौजूदा स्थिति में पाकिस्तान का स्कोर 20 रन पर 1 विकेट है।

indian team

भुवनेश्वर ने बाबर को आउट कर दिया भारत को पहला विकेट-28 अगस्त- 07.52PM

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आउट कर दिया है। उन्होंने इस दौरान बाबर को बाउंसर गेंद डाली और इसे वो संभाल नहीं सके, जिसके बाद भारतीय फिल्डर को कैच थमा बैठे। इस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 15-1 विकेट है।


बाबर और रिजवान हैं ओपनर बल्लेबाज- 28 अगस्त- 07.33Pm 

पाकिस्तान के सबसे सफल ओपनर में से एक कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस मैच में ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं। पिछले कई समय से पाकिस्तान की ये ओपनिंग जोड़ी सबसे सफल पेयर के रूप में साबित हुई है।

babar azam and mohommad rijvan

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-28 अगस्त- 07.10PM

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।


भारत की प्लेइंग इलेवन- 28 अगस्त- 07.09PM

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।


भारत ने जीता टॉस-28 अगस्त- 07.05PM

भारतीय कप्तना रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करने का फैसला किया है। इस मैच से पहले ही रोहित शर्मा ने कहा था पाकिस्तान के साथ मुकाबले में टॉस बेहत अहम फैसला होगा। ऐसे में मैच से पहले ही टॉस जीतकर भारतीय प्रशंसक खुश नजर आ रहे हैं।

भारत का स्क्वॉड- 28 अगस्त- 06.58PM 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर


पाकिस्तान का स्क्वॉड- 28 अगस्त- 06.57PM

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहोम्मद हसनैन।