newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shubman Gill: लापरवाही से रन आउट हुए गिल, बाद में फैंस ने लगाई लताड़, कहा- भारत के लिए खेलना है तो…

Shubman Gill: दूसरे मैच में युवा बल्लेबाज शुभनम गिल ने इस मैच में 53 गेंदों पर शानदार 64 रनों की पारी खेली। ये उनका वनडे मैच में पहला अर्धशतक था। लेकिन फिर भी उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम क 3 रन से हरा दिया है। ये मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0  की बढ़त से आगे चल रही है। पहले मैच में ही दोनों टीमों ने मैच को जीतने के लिए काफी संघर्ष किया। इस हीसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वनडे सीरीज के शेष दो मैच काफी रोमांचक होंगे। सीरीज का दूसरा मैच रविवार 24 जुलाई को खेला जाएगा। शुक्रवार 22 जुलाई को खेले गए मैच में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ी भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभनम गिल रहे। इसका पहला कारण है उनके शानदार रन और लापरवाही के चलते रन आउट होना उनकी चर्चा का दूसरा कारण रहा।


कैजुअल अप्रोज के चलते आउट हुए गिल

दूसरे मैच में युवा बल्लेबाज शुभनम गिल ने 53 गेंदों पर शानदार 64 रनों की पारी खेली। ये उनका वनडे मैच में पहला अर्धशतक था। लेकिन फिर भी उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसका कारण उनका रन आउट होना है। जिस तरह से इस मैच में शुभनम गिल रन आउट हो गए उससे क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स खफा नजर आएं। दरअसल, भारतीय पारी के 18वें ओवर में मिडविकेट की तरफ गिल ने हल्का शॉर्ट खेला और वह रन के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान शिखर धवन ने तो तेजी से अपना रन पूरा किया लेकिन दूसरी तरफ शुभनम गिल अपनी कैजुअल अप्रोज की वजह से तेजी से नहीं दौड़े। जैसे ही इसकी नजर कैरेबियाई कप्तान निकोलस पूरन को पड़ी तो उन्होंने जल्दी से उनकी तरफ बॉल फैंकी और अपनी ढिलाई की वजह से रन आउट होकर विकेट गवां बैठे। इसके बाद शुभनम की लापरवाही के लिए सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें काफी लताड़ लगाते हुए और नसीहत देते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ चुनिंदा ट्वीट इस प्रकार हैं।