newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2021: IPL से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर

IPL 2021: सुंदर आरसीबी के ऐसे पांचवें खिलाड़ी हैं जो कि आईपीएल 2021 के दूसरे लेग से बाहर हुए हैं। पहले ही एडम जाम्पा, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन और फिन एलेन इस मेगा इवेंट से बाहर हो चुके हैं। आरसीबी ने इन बाहर हुए विदेशी खिलाड़ियों की जगह वानिंदु हसारंगा, दुष्मंता चमीरा, टिम डेविड और जॉर्ज गार्टन को टीम में जगह दी है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर यूएई में होने वाले बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह दीप में बंगाल के गेंदबाज आकाश दीप को जगह दी गई है। बतौर नेट गेंदबाज आकाश दीप पहले से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। बता दें, वॉशिंगटन सुंदर को चोट के चलते टीम से बाहर हुए हैं। यूएई में 19 सितंबर से मैच होने हैं। भारत के मौजूदा ब्रिटेन दौरे के दौरान जुलाई में प्रैक्टिस मैच में सुंदर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। फ्रैक्चर के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर होना पड़ा था। सुंदर के साथ चोट के चलते भारत लौटने वालों में ओपनर शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान थे।

virat
सुंदर आरसीबी के ऐसे पांचवें खिलाड़ी हैं जो कि आईपीएल 2021 के दूसरे लेग से बाहर हुए हैं। पहले ही एडम जाम्पा, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन और फिन एलेन इस मेगा इवेंट से बाहर हो चुके हैं। आरसीबी ने इन बाहर हुए विदेशी खिलाड़ियों की जगह वानिंदु हसारंगा, दुष्मंता चमीरा, टिम डेविड और जॉर्ज गार्टन को टीम में जगह दी है।

rcb
कोरोना के मामले आने के बाद बॉयो-बबल में आईपीएल-14 को स्थगित कर दिया गया था। 4 मई को जब लीग को रोका गया था उस वक्त कुल 29 मैच हुए थे। टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच UAE के 3 स्टेडियमों में खेले जाने वाले हैं। इनकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी। फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।